वीरता पुरस्कार से सम्मानित आईपीएस अभिषेक तिवारी का इस्तीफा, कई सवाल हुए खड़े!

Share Politics Wala News

मध्यप्रदेश: के आईपीएस अधिकारी अभिषेक तिवारी के इस्तीफे की खबर से प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गई है। अभिषेक तिवारी एक चर्चित और साहसी अधिकारी माने जाते हैं। अभिषेक तिवारी सागर, रतलाम और बालाघाट में एसपी रहे चूकें हैं फिलहाल दिल्ली में हैं। अभी अभिषेक तिवारी नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन में कार्य कर रहे हैं, जो NSA यानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के अधीन काम करती है। आईपीएस अपने सेवा काल के दौरान उत्कृष्ट कार्यों और जोखिम भरे कार्यों के लिए वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे में उनका इस्तीफा कई सवाल खड़े कर रहा है।

यह भी पढ़ें- केरल दौरे पर PM मोदी का बड़ा ऐलान: पहले सिर्फ अमीरों के पास था क्रेडिट कार्ड, अब स्ट्रीट वेंडर्स के पास भी होगा SVANidhi कार्ड!

सूत्रों के अनुसार, अभिषेक तिवारी ने हाल ही में अपना इस्तीफा सरकार को सौंपा है। हालांकि, अभी तक राज्य सरकार या गृह विभाग की ओर से उनके इस्तीफे को स्वीकार किए जाने या इसके कारणों को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने निजी और सेवा से जुड़े कारणों का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है लेकिन वजह को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।

अभिषेक तिवारी अपने कड़े अनुशासन, ईमानदारी और जमीनी स्तर पर काम करने के लिए पहचाने जाते रहे हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उनकी सक्रिय भूमिका, संगठित अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई और कानून व्यवस्था को मजबूत करने में उनके योगदान को पुलिस महकमे में सराहा गया।

कुछ जानकारों का मानना है कि एक ईमानदार और पुरस्कार प्राप्त अधिकारी का सेवा छोड़ना व्यवस्था के भीतर मौजूद दबावों की ओर इशारा करता है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि बिना आधिकारिक जानकारी के किसी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं होगा क्योंकि यह उनका निजी निर्णय भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें- उज्जैन के तराना में तनाव के बाद हिंसा, बस फूंकी गई, मंदिर पर पथराव, 13 बसों में तोड़फोड़, 15 लोग गिरफ्तार

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, आईपीएस अधिकारी का इस्तीफा एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत केंद्र और राज्य स्तर पर विचार के बाद ही स्वीकार किया जाता है। ऐसे में आने वाले दिनों में इस मामले पर स्थिति साफ हो सकती है। फिलहाल, अभिषेक तिवारी की ओर से भी कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

कुल मिलाकर, वीरता पुरस्कार से सम्मानित आईपीएस अभिषेक तिवारी का इस्तीफा न केवल पुलिस प्रशासन बल्कि आम लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *