गणतंत्र दिवस: राज्य भर में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने गृह नगर उज्जैन में कार्तिक मेला ग्राउंड, शिप्रा नदी के तट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। यह उज्जैन के लिए एक ऐतिहासिक क्षण रहा है क्योंकि यह पहली बार था जब किसी मुख्यमंत्री ने शिप्रा तट पर तिरंगा फहराया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में नागरिक, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंदौर, उज्जैन और भोपाल के आसपास के क्षेत्रों को जोड़कर एक मेट्रोपॉलिटन सिटी विकसित की जा रही है, जिससे रोजगार, उद्योग और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अब तक डेढ़ लाख से अधिक जरूरतमंद लोगों को विधिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। साथ ही उज्जैन स्थित सांदीपनि आश्रम को भव्य और आधुनिक स्वरूप में विकसित करने की योजना पर भी काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि प्रदेश में स्कूलों की ड्रॉप-आउट दर को शून्य प्रतिशत तक लाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।
इधर, राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और 22 प्लाटून की संयुक्त परेड की सलामी ली। परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड, छात्र संगठनों और स्वयंसेवी दलों ने अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें- जहां हार की आशंका, वहां मतदाता ही लापता… गुजरात में SIR को लेकर राहुल गांधी का बड़ा आरोप!
समारोह में प्रदेश के 22 विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गईं, जिनके माध्यम से राज्य की विकास यात्रा, जन-कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को और भी रंगारंग बना दिया। गणतंत्र दिवस के इस आयोजन ने प्रदेश वासियों में राष्ट्रीय एकता, गौरव और देशप्रेम की भावना को और मजबूत किया।
You may also like
-
अफसर बोले लेन-देन कर मामला खत्म करो, मैंने मना किया: 26 टन गोमांस पकड़ने की उस रात की पूरी कहानी
-
जहां हार की आशंका, वहां मतदाता ही लापता… गुजरात में SIR को लेकर राहुल गांधी का बड़ा आरोप!
-
मुरादाबाद में हिंदू छात्रा से कथित जबरन बुर्का पहनवाने का आरोप, छात्रा के भाई ने कराई FIR दर्ज!
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पर चलाया जाए देशद्रोह का मुकदमा, रामभद्राचार्य ने आखिर क्यों कहा ऐसा?
-
कितना ताकतवर है अमेरिकी नौ-सेना का बेड़ा USS अब्राहम लिंकन!?
