#Politicswala Report
भोपल। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बड़बोले हैं। वे कहीं भी कुछ भी बोल सकते हैं। अब यही बोल वचन उनके लिए मुश्किल बन गया है। उनसे ज्यादा ये कांग्रेस की चुनावी सम्भावना को भी गड़बड़ा रहा है। पूर्व मंत्री इमरती देवी पटवारी ने अशालीन बयान दिया था। इसके खिलाफ इमरती देवी ने जीतू पटवारी के खिलाफ डबरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
पूरे प्रदेश में पटवारी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे है। इंदौर सीट पर उनके करीबी अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद जीतू कांग्रेस आलाकमान की निगाह में अपनी छवि वैसे ही कमजोर कर चुके हैं। इमरती देवी वाला मामला तूल पकड़ने पर कांग्रेस आलाकमान जीतू पर कड़ी कार्रवाई भी कर सकता है।
, पूर्व मंत्री इमरती देवी पर विवादित बयान को लेकर पूरे प्रदेश में भाजपा आक्रामक है। बैतूल के घोड़ाडोंगरी में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटवारी को काले झंडे दिखाए। इंदौर में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता जीतू के घर पर चूड़ियां लेकर पहुंचीं। पार्टी जीतू को पूरे प्रदेश में काले झंडे दिखाएगी। जीतू पटवारी घोड़ाडोंगरी में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे थे। यहां बाजार चौक में सभा के बाद पटवारी जब मुलताई के लिए रवाना हो रहे थे, तभी भाजपा कार्यकर्ता उनके खिलाफ नारे लगाने लगे।
जीतू ने कहा था इमरती का रस खत्म हो गया
दरअसल, पटवारी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में हंसते हुए कह रहे हैं, ‘देखो ऐसा है, अब इमरती जी का रस खत्म हो गया है। जो अंदर चाशनी होती है…उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा।’ जीतू का 16 सेकेंड का ये वीडियो ग्वालियर का बताया जा रहा है।
वे गुरुवार रात कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा से मिलने उनके घर पहुंचे थे। इसके बाद मीडिया से बात की थी। जीतू इससे पहले मुरैना में प्रियंका गांधी की सभा में शामिल हुए थे। प्रियंका कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी सत्यपाल नीटू सिकरवार के समर्थन में सभा करने आई थीं।
जीतू ने बहन बताया, इमरती बोली माफ़ नहीं करेंगे
मामले के तूल पकड़ने के बाद जीतू पटवारी ने ट्वीट कर इमरती को अपनी बड़ी बहन जैसी कहा। वहीं, इमरती देवी ने कहा, ‘जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी।’ इमरती ने शुक्रवार को डबरा में रिपोर्ट दर्ज कराइ। इमरती देवी ने कहा, ‘ अगर वे माफी भी मांगते हैं, तब भी हम नहीं बदलेंगे।’
You may also like
-
एसटी एससी क्रीमीलेयर के बिना इंसाफ नामुमकिन
-
13 साल वाली बच्ची को संन्यास दिलाने वाले महंत कौशल गिरि 7 साल के लिए निष्कासित
-
मंत्री गुट के करीबी पार्षद जीतू यादव का इस्तीफा,पार्टी से भी निष्कासित
-
प्रेसनोट से शुरू बदनामी की बेगुनाही के बाद भरपाई?
-
प्रधानमंत्री ने स्वीकारा… मैं भगवान नहीं मुझसे भी गलतियां हुईं