Bihar Minister Jibesh Mishra

Bihar Minister Jibesh Mishra

दरभंगा में बवाल: पत्रकार पिटाई मामले में मंत्री जीवेश मिश्रा पर FIR, तेजस्वी बोले- अब मां-बहन की गाली पर रोएंगे PM?

Share Politics Wala News

 

Bihar Minister Jibesh Mishra: बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है।

जाले से भाजपा विधायक और राज्य सरकार में मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा पर एक यूट्यूबर पत्रकार की पिटाई का आरोप लगा है।

इस मामले में अब उनके खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। तेजस्वी यादव खुद दरभंगा थाने पहुंचे और मंत्री पर केस दर्ज कराया।

आरोप है कि पत्रकार ने मंत्री से सड़क की बदहाली को लेकर सवाल पूछा था, जिस पर मंत्री और उनके समर्थकों ने पत्रकार की पिटाई कर दी।

पीड़ित के साथ थाने पहुंचे तेजस्वी

इस घटना ने विपक्ष को सरकार पर हमला करने का बड़ा मौका दे दिया।

राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर मोर्चा खोल दिया।

वह खुद पीड़ित यूट्यूबर दिवाकर को लेकर सिंहवाड़ा थाने पहुंचे और मंत्री जीवेश मिश्रा पर केस दर्ज कराया।

थाने के बाहर तेजस्वी यादव ने पुलिस प्रशासन को साफ चेतावनी दी।

अगर मंत्री को तुरंत हिरासत में नहीं लिया गया तो हम पूरे इलाके में चक्का जाम करेंगे।

तेजस्वी ने कहा कि यह लोकतंत्र और पत्रकारिता पर हमला है।

मंत्री ने सवाल का जवाब देने के बजाय पत्रकार को गाली दी और पीट दिया।

उन्होंने आरोप लगाया- आज इस पत्रकार को पीटा गया है, कल आपको भी पीटेंगे।

इसलिए मुझे यहां आना जरूरी लगा। न्याय दिलाने के लिए हम हर स्तर पर लड़ेंगे।

क्या इस मामले पर पीएम चुप रहेंगे

इससे पहले सुबह पटना में तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

उन्होंने कहा कि मंत्री ने पत्रकार की मां-बहन को भद्दी गालियां दीं।

तेजस्वी ने दरभंगा की घटना का वीडियो भी मीडिया को दिखाया।

साथ ही सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप क्यों हैं।

उन्होंने कहा, क्या इस पत्रकार की मां-बहन नहीं है? क्या इस मामले पर पीएम चुप रहेंगे?

इस पत्रकार की मां-बहन को मां-बहन की गाली दी गई है। क्या पीएम दरभंगा आएंगे और रोएंगे।

मंत्री जी को जवाब नहीं देना था तो चुप रहते, मारने की क्या जरूरत थी।

मंत्री जी को सवाल अच्छा नहीं लगा तो पीट दिए। भाजपा के यही संस्कार है।

पत्रकार को किडनैप करने की कोशिश की गई। मैं SP से कहूंगा कि वो निष्पक्ष जांच करें।

मुझे लगता है, प्रशासन लॉ के हिसाब से नहीं चलता है। ऊपर से क्या आदेश आता है, उससे चलता है।

अब मामले की लीपापोती होगी। मंत्री जी को बचाने की कोशिश होगी। उनके लोग कहेंगे कि मंत्री पर हमला होने वाला था।

भाजपा वाले सत्ता के नशे में भूल गए हैं कि कुर्सी से कोई चिपक कर नहीं रह सकता।

मैं कोई भी चीज भूलता नहीं हूं। हमलोग सत्ता में आनेवाले हैं और न्याय दिलाएंगे।

सवाल पूछने पर मारा, मंत्री बोले- आरोप बेबुनियाद

पीड़ित यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी उर्फ दिवाकर ने बताया मैंने मंत्री से सिर्फ खराब सड़क की व्यवस्था को लेकर सवाल किया था।

पहले तो उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन जब मैंने दोबारा पूछा तो उन्होंने अपने लोगों से कहा—‘मारो इसे’।

इसके बाद मेरी पिटाई की गई, कपड़े फाड़ दिए गए और माइक तोड़ दिया गया। गाड़ी में बैठाकर भी मारा गया।

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पत्रकार के आरोपों की पुष्टि जैसी बातें सुनाई देती हैं।

हालांकि आवाज किसकी है, इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो पाई है। यह मामला सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव का है।

वहीं, मंत्री जीवेश मिश्रा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा, मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे हैं।

मैं तो गांव में शोक संवेदना प्रकट करने गया था। इस दौरान यूट्यूबर ने हंगामा खड़ा कर दिया। पिटाई का कोई सवाल ही नहीं है।

गांव के स्थानीय लोगों का भी कहना है कि मंत्री संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन विवाद की वजह से दो मिनट भी घर में नहीं बैठ पाए और लौट गए।

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद SDPO शुभेंद्र कुमार सुमन मौके पर पहुंचे और गांव का माहौल शांत कराया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुराना विवाद भी उठा, विपक्ष ने घेरा था

मंत्री जीवेश मिश्रा पहले भी विवादों में घिर चुके हैं।

वे दिल्ली की दवा कंपनी ‘ऑल्टो हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड’ के डायरेक्टर हैं।

2010 में राजस्थान के राजसमंद में कंसारा ड्रग्स डिस्ट्रीब्यूटर्स कंपनी के दवा के सैंपल में मिलावट पाई गई थी।

जांच रिपोर्ट में सामने आया कि यह दवा मिश्रा की कंपनी समेत अन्य सप्लायर्स ने दी थी।

इस मामले में 4 जून 2025 को कोर्ट ने जीवेश मिश्रा समेत 9 लोगों को दोषी करार दिया।

हालांकि बाद में उन्हें जुर्माना लगाकर और ऑफेंडर प्रोबेशन एक्ट के तहत छोड़ दिया गया।

उस समय भी विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग करते हुए सरकार को घेरा था।

फिलहाल, एक बार फिर बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा विपक्ष के निशाने पर है।

राजद ने मंत्री का इस्तीफा मांगा है। तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन होगा।

तेजस्वी ने कहा, भाजपा सत्ता के नशे में है। लेकिन जनता सब देख रही है और आने वाले समय में हिसाब लेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *