Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में सोमवार सुबह एक बार फिर बम धमकी का मामला सामने आया।
राजधानी के दिल्ली पब्लिक स्कूल, मॉडर्न कॉन्वेंट और श्रीराम स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला।
यह धमकी मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस विभाग हरकत में आ गए।
एहतियातन इन स्कूलों को तुरंत खाली कराया गया और छात्रों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया।
पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली।
हालांकि घंटों की सर्चिंग के बाद किसी भी स्कूल से कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई।
दिल्ली फायर ब्रिगेड और पुलिस को सोमवार सुबह करीब 7 बजे ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि स्कूल परिसर में विस्फोटक रखा गया है।
मेल मिलते ही पुलिस ने संबंधित स्कूलों से तुरंत बच्चों और स्टाफ को बाहर निकाला। स्थानीय प्रशासन ने आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी।
जुलाई में भी मिले थे धमकी भरे मेल
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को इस तरह की धमकी मिली है।
जुलाई 2025 में लगातार पांच दिन तक राजधानी और बेंगलुरु समेत मुंबई के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे।
18 जुलाई को दिल्ली और बेंगलुरु के 80 से ज्यादा स्कूलों को धमकी मिली थी। सिर्फ दिल्ली में ही 45 से ज्यादा स्कूलों के मेलबॉक्स में बम धमाके की चेतावनी भेजी गई थी।
धमकी पाने वाले स्कूलों में पीतमपुरा, द्वारका, पश्चिम विहार, रोहिणी और संगम विहार के संस्थान शामिल थे।
इससे पहले 14 जुलाई को दो, 15 जुलाई को तीन और 16 जुलाई को करीब 10 स्कूलों व दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन्स कॉलेज को भी मेल मिला था।
हालांकि, सभी मामलों में जांच के बाद कोई विस्फोटक नहीं मिला और मेल झूठे साबित हुए।
मेल भेजने वाले का पैटर्न
पुलिस जांच में सामने आया कि 18 जुलाई को आए मेल ‘roadkill333’ नाम के यूजर द्वारा सुबह 7:24 बजे एक साथ 50 स्कूलों की ईमेल आईडी पर भेजे गए थे। मेल की भाषा बेहद आपत्तिजनक और डराने वाली थी।
उसमें लिखा गया था कि मैं आप में से हर एक को इस दुनिया से मिटा दूंगा। मुझे खुशी होगी जब मां-बाप अपने बच्चों के कटे-फटे शव देखने के लिए स्कूल पहुंचेंगे।
चिट्ठी में आगे लिखा था कि मेल भेजने वाला व्यक्ति मानसिक अवसाद में है और उसने समाज से शिकायत जताई।
उसने लिखा कि साइकैट्रिस्ट और साइकोलॉजिस्ट ने कभी मदद नहीं की, बल्कि दवाओं ने मेरी हालत और बिगाड़ दी। इसलिए अब सबको वही तकलीफ झेलनी होगी।
बड़े स्कूल निशाना पर, पुलिस की चुनौती
16 जुलाई को दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन्स कॉलेज को भेजे गए ईमेल में दावा किया गया था कि लाइब्रेरी में बम लगाया गया है। तुरंत कॉलेज को खाली कराया गया और तलाशी की गई, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला।
इसके अलावा सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका), वसंत वैली स्कूल (वसंत कुंज), मदर्स इंटरनेशनल स्कूल (हौज खास), रिचमंड ग्लोबल स्कूल (पश्चिम विहार) जैसे बड़े नामी संस्थान भी इस धमकी की चपेट में आए थे।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाएं केवल भय और अफरातफरी फैलाने की कोशिश हैं। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीरता से ले रही हैं।
हर मेल की जांच की जा रही है और साइबर सेल भी सक्रिय है। पुलिस की प्राथमिक जांच में संकेत मिले हैं कि धमकी देने वाला व्यक्ति तकनीकी तरीकों से अपनी लोकेशन और पहचान छुपा रहा है।
दूसरी ओर लगातार मिल रही धमकियों से छात्रों के अभिभावकों में भी चिंता का माहौल है। सुबह जब अचानक स्कूलों से बच्चों को वापस बुलाया गया तो कई माता-पिता घबरा गए।
हालांकि, स्कूल प्रशासन और पुलिस ने भरोसा दिलाया कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और कोई खतरा नहीं है।
दिल्ली और देश के कई बड़े शहरों में स्कूलों को बार-बार मिल रही बम धमकियां कानून व्यवस्था और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।
अब तक ये सभी मेल झूठे साबित हुए हैं, लेकिन हर बार सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहना पड़ता है।
पुलिस का कहना है कि साइबर जांच के जरिए मेल भेजने वाले की पहचान कर उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।
You may also like
-
अमित मालवीय का दावा- पवन खेड़ा के पास 2 वोटर ID, कांग्रेस नेता ने पूछा- फिर मेरे नाम पर कौन वोट डाल रहा?
-
नितीश कैबिनेट का ऐतिहासिक फैसला- महिला, युवा सहित कर्मचारी भी मालामाल
-
दिल्ली दंगा 2020- उमर खालिद, शरजील इमाम समेत नौ आरोपियों की जमानत याचिका खारिज
-
PM मोदी बोले- छठ मईया से माफी मांगें कांग्रेस-RJD, गाली मेरी मां को दी पर ये हर मां का अपमान
-
पीएम मोदी ने बिहार की महिलाओं को दिया 105 करोड़ रुपये का तोहफा