CBI Raid: सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की, जिसे कथित शराब घोटाले से जोड़ा जा रहा है। इससे बघेल की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
#politicswala report
CBI Raid: रायपुर। CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित उनके आवासों पर छापेमारी की। साथ ही, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बघेल के करीबी सहयोगी के ठिकानों पर भी तलाशी ली गई। हालांकि, एजेंसी द्वारा आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं किया है कि ये कार्रवाई किस मामले से संबंधित है। माना जा रहा है कि यह छापेमारी कथित शराब घोटाले से जुड़ी हो सकती है। इस दौरान कार्रवाई के विरोध की आशंका को लेकर भारी पुलिस बल को घर के बाहर तैनात किया गया है।
पहले भी की है ईडी ने कार्रवाई
ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने इससे पहले 10 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भिलाई स्थित बघेल के आवास पर छापा मारा था। यह कार्रवाई बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और उनके कथित करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल सहित 13 अन्य ठिकानों पर की थी। ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत यह छापेमारी की थी।
बघेल ने कहा BJP की साजिश
तलाशी के दौरान घर पर मौजूद भूपेश बघेल ने आरोप लगाया था कि ईडी और सीबीआई की यह कार्रवाई भाजपा की हताशा का परिणाम है। बघेल ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया। उन्होंने कहा यह मुझे डराने की कोशिश है।
2100 करोड़ का शराब घोटाला
ईडी के अनुसार,जब बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तब यह शराब घोटाला 2019 से 2022 के बीच हुआ था। इस घोटाले से छत्तीसगढ़ सरकार के खजाने को भारी नुकसान हुआ और शराब सिंडिकेट के माध्यम से 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध कमाई की गई है।
भूपेश बघेल का राजनीतिक भविष्य
सीबीआई और ईडी की इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। सभी की नजर इस पर है कि आगे की जांच में और क्या खुलासे होते हैं। और इस मामले से भूपेश बघेल का राजनीतिक भविष्य क्या होगा।
बड़े अधिकारी भी शामिल
पुलिस के बड़े अधिकारी डॉ. आनंद छाबड़ा, पूर्व एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव, दुर्ग के पूर्व एएसपी संजय ध्रुव के निवास पर भी टीम पहुंच गयी है। इन सभी लोगों के महादेव सट्टा मामले में पूर्व में नाम आ चुके हैं। इसमें भारी मात्रा में कैश लेनदेन की बात चर्चा में थी। दुर्ग के पूर्व एसपी अभिषेक पल्लव द्वारा प्रतिमाह 10 लाख रुपये लिए जाने की चर्चा थी। इसी तरह से पूर्व एसपी द्वारा 75 लाख रुपये प्रतिमाह लेने की बात सामने आ चुकी है।
भूपेश बघेल के कार्यालय ने दी प्रतिक्रिया
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल के कार्यालय ने बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की गठित प्रारूप समिति की बैठक के लिए उनके दिल्ली जाने से पहले सीबीआई उनके आवासीय परिसर पर पहुंची। बयान में कहा गया, ‘पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजराज) में होने वाली एआईसीसी की बैठक के लिए गठित प्रारूप समिति की बैठक के लिए आज दिल्ली जाने वाले हैं। उससे पहले ही सीबीआई की टीम रायपुर और भिलाई स्थित आवास पर पहुंच गई है।’
You may also like
-
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की डिजिटल स्ट्राइक, शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल समेत 17 बैन
-
म्यूजिक माफिया के शिकार गायक की ‘धूम पिचक धूम’ वापसी
-
C-130 हरक्यूलिस एयरक्रॉफ्ट इस्लामाबाद में हुए लैंड, क्या China कर रहा पाकिस्तान की मदद
-
‘मेरा काम नल-टोंटी लगाना नहीं…’, अफसरों पर भड़के शिवराज सिंह चौहान
-
पहलगाम हमला .. गांधी क्या करते?