आतिशी का आरोप भाजपा दलित और सिख विरोधी- सत्ता में आते ही भगत सिंह और आम्बेडकर की तस्वीर हटाई

Share Politics Wala News

# politicswala report

दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के पहले ही दिन आम आदमी पार्टी और नेता विपक्ष आतिशी ने बीजेपी पर जबरदस्त प्रहार किया। आतिशी ने मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाए जाने का आरोप लगाया है। इन आरोपों को बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने पूरी तरह नकार कर कार्यालय की नई तस्वीर जारी की है। दिल्ली में विपक्ष की नेता आतिशी ने सत्र शुरू होने के साथ भाजपा पर सिख और दलित विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने अपनी बात रखने से पहले विधानसभा में विजेंद्र गुप्ता क स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा यह दुर्भाग्य पूर्ण है कि दिल्ली का नेतृत्व एक ऐसी  पार्टी कर रही है जो सिख और दलित विरोधी है। मुख्यमंत्री कार्यालय से भीमराव आंबेडकर और शहीद भगत सिंग की तस्वीरें हटा दी गयी हैं यह उसके दलित विरोधी रुख को दर्शाता है।

आतिशी ने X पर हिंदी में एक पोस्ट लिखी जिसमें आतिशी ने कहा है कि बीजेपी ने अपना सिख और दलित विरोधी चेहरा दिखा दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय में लगी भगत सिंह और भीमराव आंबेडकर की तस्वीरें हटा दी गयी हैं।

आप के प्रमुख ने कहा बीजेपी के इस कृत्य से बाबा साहेब के लाखों अनुयायियों कोई ठेस पहुंची है। केजरीवाल ने कहा दिल्ली की बीजपी सरकार ने बाबा साहब की तस्वीर हटाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगा दी ये ठीक नहीं है। मेरा बीजेपी से एक अनुरोध है आप प्रधानमंत्री की तस्वीर लगा सकते हैं लेकिन बाबा साहेब की तस्वीर न हटाएँ। इसे ऐसे ही रहने दें।

आतिशी के आरोप लगाने के करीब 2 घंटे बाद दिल्ली बीजेपी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के दफ्तर की नई तस्वीर जारी की। इसमें रेखा गुप्ता की सीट के पीछे वाली दीवार पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और महात्मा गांधी की तस्वीर नजर आ रही है। पास वाली दीवार पर बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हैं।

आप के आरोपों पर बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने कहा- आप दा वालों का एक ही काम है दिल्ली में विकास नहीं करना। उनके पास 10 साल का समय था। लेकिन उन्होंने दिल्ली में हालात खराब कर दिए। आज भी उन्होंने सदन की पवित्रता को ठेस पहुंचाई।

तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा- कोई फोटो नहीं हटाई गई है। वे कहीं से भी फोटो लेकर आए हैं। उन्होंने अन्ना हजारे के विरोध प्रदर्शनों से अपने करियर की शुरुआत की, हमें लगा कि अरविंद केजरीवाल ही एकमात्र व्यक्ति हैं जो झूठ बोलते हैं। लेकिन दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी उनसे भीआगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *