निशुल्क कौशल प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ हुआ, अध्यक्ष दीप्ति जैन ने
कहा सोसायटी महिला सशक्तिकरण की निरंतरता को बनाये रखेगी
भोपाल। श्री अशोका वेलफेयर सोसायटी ने एक और महत्वपूर्ण काम किया। हमेशा की तरह महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में समिति ने एक और काम शुरू किया। सोसायटी ने कौशल प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ किया। इस केंद्र में पूरा प्रशिक्षण निशुल्क रहेगा। मुख्य अतिथि डॉ. वीएस पचौरी और डॉ. उषा खरे ने भी इस प्रयास को सराहा।
सोसायटी की अध्यक्ष दीप्ति जैन ने बताया कि महिला सशक्तिकरण में हम बर्षो से कार्य कर रहे हैं। जब भी हमें कुछ करने का अवसर मिलता है, हमें आत्मीय ख़ुशी मिलती है।
सोसायटी से जुडी महिलाओं की तरक्की हमें भी हौसला देती है। हम आगे भी इस अभियान को इसी तरह से चलाते रहेंगे।
आयोजन में आतिफ अकील जीनगर समाज भोपाल के अध्यक्ष कन्हैयालाल डाबी समिति के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद मनोज मालवीय जी वार्ड क्रमांक 15 के अध्यक्ष निखिल सोनगरा, धीरेंद्र शुक्ला अशोक शर्मा, सुनील डाबी, अमित शर्मा, अभिषेक साहू, उपस्थित रहे।
You may also like
-
जिन्ना, कांग्रेस और माउंटबेटन थे भारत विभाजन के जिम्मेदार… NCERT के नए मॉड्यूल से उठा विवाद
-
चोरी चोरी, चुपके चुपके… अब और नहीं: फिर राहुल के निशाने पर EC, ‘वोट चोरी’ पर जारी किया वीडियो
-
अलास्का में ट्रंप–पुतिन मुलाकात: 3 घंटे मीटिंग और 12 मिनट प्रेस कॉन्फ्रेंस, लेकिन फिर भी कोई डील नहीं
-
खाकी वर्दी में आया मृतक राजा का दोस्त: नकली TI बनकर पहुंचा, रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद खुले राज
-
भागवत बोले- आवारा कुत्तों की आबादी कंट्रोल की जाए, शेल्टर होम भेजना समाधान नहीं