Pawan Khera

Pawan Khera

अमित मालवीय का दावा- पवन खेड़ा के पास 2 वोटर ID, कांग्रेस नेता ने पूछा- फिर मेरे नाम पर कौन वोट डाल रहा?

Share Politics Wala News

 

Pawan Khera: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोट चोरी” का मुद्दा तूल पकड़ रहा है।

एक तरफ राहुल गांधी चुनाव आयोग और भाजपा पर धांधली के आरोप लगा रहे हैं।

वहीं, अब दूसरी ओर भाजपा ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने बड़ा दावा किया है।

पवन खेड़ा के पास दो सक्रिय वोटर आईडी (EPIC नंबर) हैं, जो चुनावी कानून का खुला उल्लंघन है।

बीजेपी के इस दावे के बाद राजनीति और गरमा गई है।

खेड़ा ने एक से ज्यादा बार मतदान किया?

अमित मालवीय ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया।

पवन खेड़ा का नाम जंगपुरा विधानसभा (पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट) और नई दिल्ली विधानसभा (नई दिल्ली लोकसभा सीट) दोनों की वोटर लिस्ट में दर्ज है।

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या खेड़ा ने एक से ज्यादा बार मतदान भी किया है?

मालवीय ने इसे सिर्फ एक तकनीकी गलती न बताते हुए कहा कि यह जानबूझकर किया गया काम है।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी लगातार वोट चोरी का आरोप लगाते हैं, लेकिन असलियत यह है कि कांग्रेस खुद इस अपराध में लिप्त है।

कांग्रेस ही असली वोट चोर – मालवीय

भाजपा नेता ने अपने बयान में कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा, कांग्रेस ने सालों तक अवैध घुसपैठियों और गैर-भारतीयों को वोटर लिस्ट में शामिल कर चुनावी प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाया।

सोनिया गांधी का नाम भारतीय नागरिक बनने से पहले ही वोटर लिस्ट में दर्ज हो गया था।

राहुल गांधी बिना औपचारिक शिकायत किए सिर्फ मंच से आरोप लगाते हैं।

कांग्रेस अब चुनावी प्रणाली को बदनाम करने की रणनीति पर काम कर रही है।

मालवीय ने कहा कि पवन खेड़ा न सिर्फ दो वोटर आईडी रखने के दोषी हैं।

बल्कि बिहार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदाताओं को गुमराह भी कर रहे हैं।

उन्होंने कांग्रेस को “क्विंटेसेंशियल वोट चोर” करार दिया।

फिर खेड़ा के नाम पर कौन डाल रहा वोट?

भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पलटवार किया।

उन्होंने कहा कि सुबह तो मुझे लगा कि अमित मालवीय कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, क्योंकि यही सवाल तो हम चुनाव आयोग से कर रहे हैं।

मैं 2016 में नई दिल्ली से शिफ्ट हो गया था और नाम कटवाने की प्रक्रिया पूरी की थी। फिर आज भी मेरा नाम वहां की वोटर लिस्ट में क्यों है?

अगर मेरा नाम अब भी लिस्ट में है, तो नई दिल्ली विधानसभा से वोट कौन डाल रहा है? मैं उसका सीसीटीवी फुटेज चाहता हूं।

खेड़ा ने कहा कि यह सवाल सिर्फ उनके नाम तक सीमित नहीं है।

देश की हर विधानसभा क्षेत्र में ऐसी सैकड़ों-हजारों प्रविष्टियां हैं, जिनका दुरुपयोग हो रहा है।

यही तो राहुल गांधी 7 अगस्त से चुनाव आयोग से लगातार पूछ रहे हैं।

कांग्रेस का भाजपा पर करारा पलटवार

पवन खेड़ा ने भाजपा और अमित मालवीय को तंज कसते हुए कहा, आप हमारे साथ मिलकर चुनाव आयोग से सवाल पूछिए।

शायद आपके जरिये हमें जवाब मिल जाए। एसआईआर (Special Intensive Revision) के तहत हो रही गलतियों को वैध बनाया जा रहा है। इसी वजह से कांग्रेस इसका विरोध कर रही है।

कांग्रेस का कहना है कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर रहे हैं, और विपक्ष के सवालों का जवाब देने के बजाय अब उन पर ही उंगली उठाई जा रही है।

EC ने जारी किया पवन खेड़ा को नोटिस

फिलहाल, भाजपा के आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने पवन खेड़ा को नोटिस जारी किया है।

आयोग ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है कि आखिर उनका नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट में क्यों दर्ज है और क्या उन्होंने कभी इसका लाभ उठाकर मतदान भी किया।

यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब बिहार में राहुल गांधी ने “वोटर अधिकार यात्रा” निकाल कर जनता को साधा है।

कांग्रेस लगातार भाजपा और चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में गड़बड़ी और धांधली के आरोप लगा रहे हैं।

राहुल का आरोप है कि आयोग वोटिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के बजाय भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है।

अमित मालवीय ने इसी मुद्दे पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी बिना सबूत आरोप लगाते हैं।

उन्होंने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र और महाराष्ट्र के मामलों का जिक्र कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट तक कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर चुका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *