Satish Shah Passes Away

Satish Shah Passes Away

नहीं रहे ‘जाने भी दो यारों’ फिल्म वाले मशहूर अभिनेता सतीश शाह, कई टीवी सीरियल्स को भी बनाया सुपरहिट

Share Politics Wala News

 

Satish Shah Passes Away: अभी एड गुरु के नाम से मशहूर पियूष पांडेय के निधन की खबर से लोग संभल ही रहे थे कि बॉलीवुड और टेलीविजन जगत से एक और दुखद समाचार सामने आया है।

मशहूर अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया है। 25 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से किडनी से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे। उनके मैनेजर ने उनके निधन की पुष्टि की है।

सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में रखा गया है।

74 वर्ष की आयु में उनका यूं अचानक दुनिया से चले जाना फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है।

अपने करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों और टीवी शोज में काम किया।

लेकिन उन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई के किरदार से मिली।

इस शो में उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और स्वाभाविक अभिनय ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई।

आज भी शो के उनके डायलॉग्स और सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं।

फिल्मों की बात करें तो सतीश शाह ने मैं हूं ना, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं, ओ डार्लिंग! ये है इंडिया और जाने भी दो यारों जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा।

वह चाहे छोटे से छोटा रोल निभाएं, लेकिन अपनी उपस्थिति से हर दृश्य को यादगार बना देते थे।

फिल्मों के साथ-साथ टीवी पर भी वे उतने ही लोकप्रिय रहे। वे ऐसे कलाकार थे जिन्होंने हर पीढ़ी को अपनी अदाकारी से जोड़ा।

कहा जाता है कि साल 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘हमशकल्स’ की असफलता ने उन्हें गहरा झटका दिया था, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी।

हालांकि समय-समय पर वे ‘रंगून’ जैसी फिल्मों में छोटे लेकिन असरदार किरदारों में दिखे।

‘जाने भी दो यारों’ आज भी एक क्लासिक फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म में सतीश शाह ने डिमेलो नाम का किरदार निभाया था।

पूरी फिल्म में वे एक ‘लाश’ के तौर पर नजर आते हैं, लेकिन केवल उनकी मौजूदगी ही दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर देती थी।

महाभारत चीरहरण वाला सीन और ताबूत में पड़े होने के बावजूद कार चलाने का सीन आज भी लोगों को हंसी से लोटपोट कर देता है। ये उनकी अद्भुत कॉमिक स्किल्स का प्रमाण था।

हालांकि सतीश शाह आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका काम, उनकी मुस्कान, उनकी हाजिरजवाबी और उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग हमेशा याद की जाएगी। उनका जाना उनके चाहने वालों, साथियों और पूरी इंडस्ट्री में गहरा शोक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *