Saurabh Bharadwaj ED Raid: दिल्ली की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है।
मंगलवार सुबह ED ने AAP नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी की।
यह कार्रवाई अस्पताल निर्माण से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में की गई।
आरोप है कि 2018-19 में 5,590 करोड़ रुपये के 24 अस्पताल प्रोजेक्ट्स में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुईं।
पहले लड़े थे गोरों से – अब लड़ेंगे चोरों से🔥
देशभर में मोदी जी की फ़र्ज़ी डिग्री पर चर्चा चल रही थी, इस चर्चा से ध्यान भटकाने के लिए अब तानाशाह मोदी सरकार ने @Saurabh_MLAgk जी के यहाँ अपने तोते ED का छापा डलवाया है।
मोदी जी सोच रहे हैं कि इन फ़र्ज़ी मामलों और छापों से आम आदमी… pic.twitter.com/ibdGdT4vrn
— AAP (@AamAadmiParty) August 26, 2025
क्या हैं आरोप?
दिल्ली सरकार ने 2018-19 में 24 अस्पतालों (11 ग्रीनफील्ड और 13 ब्राउनफील्ड) के लिए 5,590 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया था।
इनमें ICU अस्पताल भी शामिल थे जिन्हें 6 महीने में तैयार करना था, लेकिन 3 साल बीतने के बाद भी कई परियोजनाएं अधूरी हैं।
ICU अस्पतालों के लिए 1,125 करोड़ रुपये मंजूर हुए थे, लेकिन 800 करोड़ खर्च होने के बाद भी केवल 50% काम पूरा हुआ।
LNJP अस्पताल के नए ब्लॉक की लागत 465 करोड़ तय थी, लेकिन 1,135 करोड़ खर्च हो गए।
94 पॉलीक्लिनिक्स बनाने का लक्ष्य था, लेकिन 52 पर ही 220 करोड़ रुपये खर्च हो गए, जबकि स्वीकृत लागत 168 करोड़ थी।
आरोप यह भी है कि कई जगह बिना मंजूरी के निर्माण शुरू हुआ और ठेकेदारों की भूमिका संदिग्ध पाई गई।
हॉस्पिटल इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) 2016 से लंबित है, जिसे जानबूझकर टाला गया।
जांच कैसे शुरू हुई?
22 अगस्त 2024 को बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 25 जून 2025 को जांच की मंजूरी दी।
इसके बाद विजिलेंस विभाग की जांच में गड़बड़ियां पाई गईं और ACB ने FIR दर्ज कर केस ED को सौंप दिया।
फर्जी केस, राजनीतिक साजिश- AAP
ईडी की कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है।
- अरविंद केजरीवाल ने कहा, मोदी सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है। ‘आप’ को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे मुखर आवाज हैं। भाजपा की इन रेडों से हम डरने वाले नहीं हैं।
- आतिशी बोलीं, यह छापेमारी 100% फर्जी है। जिस समय का केस बताया जा रहा है, उस समय सौरभ मंत्री भी नहीं थे। यह हास्यास्पद है। मामला पीएम मोदी की फर्जी डिग्री पर उठ रहे सवालों से ध्यान हटाने के लिए है।
- मनीष सिसोदिया ने कहा, जैसे पीएम मोदी की डिग्री फर्जी है, वैसे ही ये केस भी फर्जी हैं। सत्येंद्र जैन को 3 साल जेल में रखा, लेकिन कुछ नहीं मिला।
- संजय सिंह ने भी कहा कि देश में पीएम की डिग्री पर चर्चा है, इसलिए ध्यान भटकाने को ये रेड हुई।
ED की यह Raid बिल्कुल ही फ़र्ज़ी है और यह आम आदमी पार्टी को डराने धमकाने का तरीका है लेकिन AAP डरने वाली नहीं है।
आम आदमी पार्टी ने आजतक एक रुपए का भ्रष्टाचार नहीं किया और ना ही कभी करेंगे। AAP एक कट्टर ईमानदार पार्टी है और हम आपकी इन Raids से डरने वाले नहीं हैं।@AtishiAAP pic.twitter.com/iyu6468BO1
— AAP (@AamAadmiParty) August 26, 2025
AAP भ्रष्ट पार्टी है – भाजपा
दिल्ली बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, AAP पिछले ग्यारह साल से भ्रष्टाचार कर रही है।
विकास को रोका गया और जनता को गुमराह किया गया। ED की कार्रवाई पूरी तरह जायज है।
बहरहाल, दिल्ली में ED की इस छापेमारी ने AAP बनाम बीजेपी की लड़ाई को और तेज कर दिया है।
जहां AAP नेताओं का दावा है कि जितने भी केस उन पर हुए, उनमें ठोस सबूत नहीं मिले।
सत्येंद्र जैन पर कार्रवाई के बाद भी एजेंसियों को कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट देनी पड़ी।
वहीं बीजेपी का कहना है कि अस्पताल परियोजनाओं में हुए भ्रष्टाचार के सबूत मौजूद हैं और इसी के आधार पर ED ने एक्शन लिया है।
You may also like
-
‘हमनें भारत-रूस को चीन के हाथों खो दिया’: ट्रंप की निकली अकड़, US राष्ट्रपति ने जताया अफसोस
-
गालीकांड से नहीं उबरी कांग्रेस अब ‘बिहार-बीड़ी’ विवाद पर घिरी, माफी मांग कर पोस्ट डिलीट करनी पड़ी
-
कर्नाटक CM ने राष्ट्रपति से पूछा- क्या आपको कन्नड़ आती है? BJP बोली- ये सोनिया से पूछने की हिम्मत है
-
महिला IPS को डिप्टी CM ने धमकाया: अजित पवार बोले- तेरे अंदर इतना डेरिंग, मैं तेरे ऊपर एक्शन लूंगा
-
47% मिनिस्टर पर क्रिमिनल केस, 653 में से 174 मंत्रियों पर मर्डर-रेप जैसे गंभीर आरोप