ट्रम्प-जेलेंस्की बहस के पहले भी हुआ बहुत कुछ

Share Politics Wala News

#politicswala report

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच हुई मुलाकात ही चर्चा का विषय नहीं बनी बल्कि बातचीत शुरू होने के पहले और बातचीत के दौरान कई विवादित पल भी आये। ऐसे कई पल जो सुर्खियां बने। और अब भी चर्चा का विषय बने हुए हैं।

1. ट्रम्प और जेलेंस्की की बातचीत शुरू होने से पहले एक पत्रकार ने जेलेंस्की से पूछा कि वे सूट क्यों नहीं पहनते? पत्रकार ने कहा कि आप इस देश के सबसे बड़े ऑफिस आए हैं। क्या आपके पास सूट नहीं है?

इस पर जेलेंस्की ने जवाब दिया- क्या आपको कोई परेशानी है?

रिपोर्टर ने कहा, ‘ओवल ऑफिस का ड्रेस कोड न मानने वालों से कई अमेरिकियों को परेशानी होती है।’

जेलेंस्की ने कहा, ‘जंग खत्म होने पर मैं सूट पहनूंगा। शायद आपके जैसा सूट। शायद आपसे बेहतर, शायद इससे सस्ता। देखेंगे।’
2. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से एक पत्रकार ने पूछा कि अगर रूस युद्ध विराम तोड़ दे, और पीस डील से बाहर हो जाए तो क्या होगा? आप इस पर क्या एक्शन लेंगे?

यह सवाल सुनते ही ट्रम्प ने कहा- क्या होगा यदि आपके सिर पर बम फट जाए? इसके बाद फिर ट्रम्प ने कहा कि वे नहीं जानते कि पीस डील टूटी तो क्या होगा। उन्होंने (पुतिन) बाइडेन के साथ डील तोड़ दी, क्योंकि वे उनका सम्मान नहीं करते। वे ओबामा का सम्मान नहीं करते, लेकिन मेरा करते हैं।

3.
व्हाइट हाउस के अंदर बिना इजाजत रूसी पत्रकार का दाखिल होना सवालों के घेरे में आ गया। व्हाइट हाउस ने सफाई दी कि पत्रकार को एंट्री की इजाजत नहीं दी गई थी।
दोनों राष्ट्रपतियों की मुलाकात को कवर करने के लिए आई मीडिया में रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के एक रिपोर्टर को भी एंट्री मिल गई। वो भी तब जब एसोसिएटिड प्रेस और रॉयटर्स जैसी बड़ी समाचार एजेंसियों को इस बैठक से बाहर रखा गया था।

इस पर व्हाइट हाउस ने सफाई दी कि ओवल ऑफिस में मौजूद रिपोर्टर्स को बहुत सावधानी से चुना गया था। वह पत्रकर ऑफिशियल प्रेस पूल का हिस्सा नहीं था। उसे एंट्री की इजाजत नहीं दी गई थी। जैसे ही उसकी मौजूदगी का पता चला, हमने उसे बाहर कर दिया।

4. व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच बहस के दौरान यूक्रेन की राजदूत चिंतित नजर आईं। ओक्साना मार्कारोवा काफी देर तक माथे पर हाथ रखे नजर आईं।

5. बहस के बाद जेलेंस्की ने दोबारा ट्रम्प से बातचीत की पेशकश की, लेकिन ट्रम्प प्रशासन ने उन्हें ये मौका नहीं दिया गया। वे चुपचाप वहां से रवाना हो गए।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि बहस के बाद यूक्रेन के डेलिगेट्स ओवल ऑफिस से निकलकर दूसरे कमरे में चले गए थे। अमेरिकी टीम वहीं रुकी रही। इस दौरान ट्रम्प ने उपराष्ट्रपति वेंस, विदेश मंत्री रुबियो और एनएसए माइक वाल्ट्ज से बातचीत की।

चर्चा के दौरान ट्रम्प ने कहा कि जेलेंस्की बातचीत की हालत में नहीं हैं। इसके बाद उन्होंने माइक वाल्ट्ज और रुबियो से कहा कि वे जाकर खुद जेलेंस्की को कह दें कि उनके जाने का वक्त हो गया है। ये दोनों अधिकारी वहां पहुंचे तो जेलेंस्की ने उनसे कहा कि वे चीजों को ठीक कर सकते हैं। जेलेंस्की ने फिर से ट्रम्प के साथ बातचीत करने की इच्छा जाहिर की, लेकिन उन्हें यह मौका नहीं दिया गया। दोनों नेताओं की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होने वाली थी, जिसे रद्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *