#politicswala report
भोपाल।भोपाल में 24 -25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए कलियासोत ग्राउंड पर 108 टेंट की सिटी बनाई जा रही है। ये टेंट सिटी 5 स्टार होटल्स की तरह सुविधाओं वाली होगी। देश-विदेश से आने वाले 32 हजार मेहमानों के लिए ये सुविधा व्यवस्था होगी। आने वाले मेहमानों में देश -विदेश के बड़े उद्योगपति जैसे- अंबानी, अडाणी, टाटा, बिरला, महिंद्रा भी शामिल हैं। इनके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए पहली बार 15 देशों के 500 एनआईआर यानी प्रवासी भारतीय आएंगे । इनमें यूके, दुबई, हांगकांग, सिंगापुर और जापान से बड़ा प्रतिनिधिमंडल रहेगा। ‘प्रवासी मध्यप्रदेश’ समिट भी यहाँ होना तय किया गया है। इस समिट में दुनियाभर में फैले प्रवासियों में ‘फ्रेंडस ऑफ एमपी’ टीम के सदस्यों की विशेष भागीदारी रहेगी।
विदेशी मेहमानों के लिए बनाई जा रही यह टेंट सिटी 11 फ़रवरी से तैयार हो रही है। पूरा वातावरण इस तरह बनाया जा रह है कि मेहमानों को प्रकृति के करीब होने का अहसास हो। इसके लिए एयर कंडिशनर, डबल बेड, लाइटिंग जैसी सुविधाओं के साथ एक बगीचा भी होगा जहाँ वे वाक कर सकेंगे। कलियासोत डैम और वहां की हरियाली का आनंद भी उठा सकें। कलियासोत ग्राउंड के ठीक पीछे डैम और आसपास हरियाली का आकर्षक नजारा दिखाई देता है।
डेढ़ सौ से ज्यादा कारीगर और मजदूरों की सहायता से टेंट सिटी का आधे से ज्यादा काम पूरा हो गया है। इस टेंट सिटी को राजस्थान की एक फर्म तैयार कर रही है। बचा हुआ काम 3 दिन में पूरा कर लेने का लक्ष्य है ताकि फिनिशिंग टच दिया जा सके। मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम की देखरेख में टेंट सिटी बनकर तैयार हो रही है।
You may also like
-
तेजस्वी का ‘हर घर नौकरी’ का वादा: सरकार बनने के 20 दिन में लाएंगे कानून, 20 महीने में हर घर में होगी नौकरी
-
बिहार चुनाव 2025: जनसुराज की पहली लिस्ट, कर्पूरी ठाकुर की पोती से लेकर RCP सिंह की बेटी को टिकट
-
बड़ी कार्रवाई .. जी न्यूज को ‘मेहंदी जिहाद’हटाने का आदेश, टाइम्स नाउ नवभारत को ‘लव जिहाद’ बुलेटिन पर फटकार
-
BSP का शक्ति प्रदर्शन: 9 साल बाद पुराने तेवर में मायावती, भतीजे आकाश आनंद को बताया उत्तराधिकारी
-
नीतीश के बेटे का ‘राजतिलक’! बिहार चुनाव 2025 में निशांत कुमार की एंट्री पर सियासी हलचल तेज