#politicswala report
Indore Missing Couple: शिलांग में लापता हुए इंदौर के दंपती मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। खोज दल को पति का शव मिल गया है जबकि पत्नी की तलाश जारी है। दोनों शादी के बाद घूमने गए थे लेकिन रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए थे। इंदौर के नवविवाहित दंपती राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए थे। 24 मई से दोनों का अपने परिजनों से संपर्क टूट गया था। राजा रघुवंशी का शव गहरी खाई में मिला है। पुलिस शव को निकालने का प्रयास कर रही है।
राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के परिजनों ने शिलांग पहुंचकर उनकी तलाश की थी लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो वे वापस लौटकरइंदौर क्राइम ब्रांच से मदद की गुहार लगाने पहुंचे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मेघालय के मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर त्वरित कार्रवाई की मांग की थी।
राजा रघुवंशी पेशे से ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे। उनकी शादी 11 मई को इंदौर निवासी सोनम से हुई थी।
शादी के बाद दोनों 20 मई को शिलांग हनीमून मनाने गए थे।
शुरुआत में परिजनों से रोज बातचीत होती रही, लेकिन 24 मई के बाद उनका फोन बंद आना शुरू हो गया।
कई बार कॉल करने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो परिजन चिंतित हो गए।
सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन ने शिलांग पहुंचकर खुद तलाश शुरू की थी।
गोविंद ने गूगल मैप के माध्यम से उनकी अंतिम लोकेशन ट्रेस की, जिससे पता चला कि दोनों ओसरा हिल्स इलाके में घूमने गए थे।
वहां पहुँचने पर उन्हें एक किराए की एक्टिवा लावारिस हालत में खड़ी मिली।
इस जगह के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां पहले भी टूरिस्ट्स के साथ लूटपाट की घटनाएं हो चुकी हैं और वहां एक गहरी खाई भी है, जिससे किसी अनहोनी की आशंका और भी बढ़ गई थी।
You may also like
-
112 करोड़ का घोटाला: इनकम टैक्स की गोपनीय रिपोर्ट, पैसा यूपी के नौकरशाहों की जेब में, नवनीत सहगल सबसे बड़े लाभार्थी
-
अरावली की परिभाषा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ राजस्थान में आक्रोश
-
मॉब लिंचिंग- बांग्लादेश में वहशी भीड़ ने हिन्दू युवक को पीट-पीटकर मार डाला, सात गिरफ्तार
-
दिल्ली इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट पर यात्री को बेरहमी से पीटा, पायलट सस्पेंड
-
नीतीश कुमार के घटिया कृत्य ने समाज के घटियापन को उजागर किया
