–मेस में गंदगी फैली, खाने में कीड़े भी मिल चुके
-यूनिवर्सिटी के अस्पताल में छात्राओं को भर्ती कराया गया है।
-वार्डन और डॉक्टर नहीं दे रहे जवाब- बोले – पीआरओ से बात करो
अनूपपुर। अनूपपुर जिले के अमरकंटक में इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल की 60 छात्राओं की तबीयत वहां मेस का खाना खाने के बाद ख़राब ही गई । खाना खाने के बाद छात्राओं ने सिरदर्द, पेटदर्द की शिकायत की। कई छात्राओं को उल्टियां होने लगीं। सोमवार देर रात सभी को कैम्पस के अस्पताल में भर्ती कराया गया। 6 छात्राओं की हालत नाजुक है। डॉक्टरों का कहना है कि सभी को फूड पॉइजनिंग हुई है।
कैंपस के अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि करीब 100 छात्राओं को कैंपस के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से 2 से 3 छात्राओं को छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिला अस्पताल रेफर किया है। छात्राओं का कहना है कि सब्जी में कुछ गड़बड़ थी। उसे खाने से सब बीमार हुए हैं। इसके पहले भी मेस के खाने में कीड़े भी मिल चुके हैं। छात्राओं ने पहले भी मेस में गन्दगी और खाने की क्वालिटी को लेकर शिकायत की है। नाराज छात्राओं ने मेस का एक वीडियो बनाकर वायरल किया जिसमें काफी गंदगी दिखाई दे रही है।
विश्वविद्यालय की छात्राओं ने बताया कि सोमवार रात के खाने में आलू गोभी की सब्जी, चावल, रोटी और दाल बनी थी। रोजाना की तरह सभी ने खाना खाया। रात करीब 11 बजे एक के बाद एक सभी छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी।
गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन वासु चौधरी ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया और कहा आप पीआरओ से बात कर लीजिए। छात्राओं का इलाज कर रहे डॉ. शिवंक त्रिपाठी ने बताया कि पीआरओ को बता दिया है, उन्हीं से बात करें।
विश्वविद्यालय के पीआरओ रजनीश त्रिपाठी ने बताया, फूड पॉइजनिंग का मामला था। ज्यादा जानकारी मुझे भी नहीं है। कितनी छात्राओं को रेफर किया, इस बारे में पता नहीं है। रजिस्ट्रार और मेस वार्डन के साथ बैठक कर जांच कमेटी बनाई जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
60 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने के बाद अन्य छात्राएं रात में मेस के किचन में पहुंच गईं। यहां चारों ओर गंदगी पड़ी थी। छात्राओं ने किचन का वीडियो बनाया। आज (मंगलवार) सुबह यह वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि टाइल्स पर धूल और गंदगी लगी हुई है। खाने की सामग्री खुले में पड़ी है। फर्श और टेबल भी गंदा पड़ा है।
You may also like
-
‘नंगे होकर पैसे कमाओगे’, अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंदजी महाराज के बाद साध्वी ऋतंभरा का भड़काऊ बयान वायरल
-
बिहार में 65 लाख वोटर्स के नाम लिस्ट से हटे, चुनाव आयोग ने जारी की नई वोटर लिस्ट
-
देवेगौड़ा का पोता रेप केस में दोषी करार, जज का फैसला सुनते ही कोर्ट में रो पड़ा पूर्व JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना
-
राहुल बोले- हमारे पास एटम बम, फटेगा तो चुनाव आयोग बचेगा नहीं: EC का जवाब- धमकियों को नजरअंदाज करें
-
21 अगस्त तक भरे जाएंगे उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन, 9 सितंबर को तय हो जाएगा कौन लेगा जगदीप धनखड़ की जगह?