-
गुवाहाटी में हुई एडवांटेज असम 2.0 समिट में की घोषणा की.
-
रोड प्रोजेक्ट और सीमेंट सेक्टर में होगा निवेश
-
अम्बानी ने कहा एआई केवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ही नहीं बल्कि असम इंटेलिजेंस भी होगा।
नई दिल्ली:
- अडानी और रिलायंस ग्रुप असम में 50-50 हजार करोड़ रुपए इन्वेस्ट करेंगे। गुवाहाटी में चल रहे एडवांटेज असम 2.0 समिट में गौतम अडानी और मुकेश अंबानी ने इसकी घोषणा की है। अडानी ग्रुप की कंपनियां एयरपोर्ट, ऐरो सिटी, रोड प्रोजेक्ट और सीमेंट सेक्टर में निवेश करेगी। वहीं रिलायंस इंडस्ट्री अगले 5 सालों में टेक्नोलॉजी और डिजिटल सेक्टर में निवेश करेगी। अडानी और अंबानी ने असम में निवेश की घोषणाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कीं। जब अडानी और अंबानी भाषण दे रहे थे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच के नीचे सामने वाली पंक्ति में बैठ कर उन्हें सुन रहे थे।
समिट में मुकेश अंबानी ने कहा कि 2018 के इन्वेस्टर समिट में हमने 5,000 करोड़ रुपए निवेश करने की घोषणा की थी और ये इन्वेस्टमेंट 12,000 करोड़ रुपए पार कर गया। अब हम आने वाले अगले पांच सालों में 50,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। उन्होंने कहा असम के युवा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और वे एआई को एक नया अर्थ देंगे। इसके साथ ही उन्होनें कहा एआई का मतलब केवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ही नहीं बल्कि असम इंटेलिजेंस भी होगा।
अडाणी ग्रुप के चैयरमेन गौतम अडानी ने समिट में कहा कि मुझे आज यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि अडानी समूह असम में 50,000 करोड़ रुपए निवेश करेगा।
इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट समिट का मंगलवार को पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। इस समिट में 60 से ज्यादा देशों के राजदूत शामिल हो रहे हैं। इस बात की जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि 60 से ज्यादा देशों के राजदूत और मिशन हेड समिट में हिस्सा लेने आ रहे हैं। वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि अभी तक हमारे पास 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव हैं।
कल सोमवार को अडानी ने एमपी में 1.10 करोड़ के निवेश की घोषणा की थी। गौतम अडानी ने भोपाल में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान इसकी घोषणा की थी। ग्रुप की कंपनियां माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी सेक्टर में यह निवेश करेंगी। कहा जा रहा है इससे मध्यप्रदेश में 2030 तक 1 लाख 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। बता दें कि अडानी ग्रुप मध्यप्रदेश सरकार से बातचीत कर स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और कोल बेड एरिया में 1 लाख करोड़ रुपए एडिशनल इन्वेस्टमेंट का प्लान बना रहा है।
You may also like
-
संसद में समोसा: BJP सांसद रवि किशन बोले- कहीं छोटा-कहीं बड़ा समोसा, दाम भी रहते हैं अलग-अलग
-
फिर धोखा दे गए ‘फ्रेंड डोनाल्ड ट्रंप’: दुश्मन देश के साथ मिलाया हाथ, भारतीय कंपनियों पर बैन और 25 % टैरिफ
-
टैरिफ वॉर: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की इकॉनमी को बताया डेड, राहुल गांधी बोले- फैक्ट है, दुनिया जानती है
-
मालेगांव ब्लास्ट केस: पूर्व सासंद साध्वी प्रज्ञा समेत 7 आरोपी बरी, 2008 का वो धमाका जिसने देश को झकझोर दिया था
-
All Top AI Platforms in One App: First Month Free