-बोले- देश में भ्रष्टाचार, महंगाई और आर्थिक नीतिगत अव्यवस्था
नई दिल्ली। पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बुधवार को एक बार फिर अपनी सरकार को घेरा है। उन्होंने भ्रष्टाचार और बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और लोगों से छोटे दुकानदारों से खरीदारी करने की अपील भी की है।
वरुण गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘भ्रष्टाचार, महंगाई और आर्थिक नीतिगत अव्यवस्था के कारण बड़ी संख्या में छोटे उत्पादक और दुकानदार काम-धंधा बंद करने पर मजबूर हैं।
एमेजॉन, वालमार्ट के बजाय अपने पड़ोस के छोटे दुकानदारों से खरीदारी करके इनका साथ दीजिए। वैश्विक मंदी के समय इन्होंने ही देश की अर्थव्यवस्था को संभाला था’।
इससे पहले वरुण गांधी ने किसानों के फसल जलाने पर BJP को घेरा था। उत्तर प्रदेश के किसान समोध सिंह पिछले 15 दिनों से अपनी धान की फसल को बेचने के लिए मंडियों में मारे-मारे फिर रहे थे, जब धान बिका नहीं तो निराश होकर इसमें आग लगा दी।
इस पर वरुण ने सवाल उठाए थे- ‘इस व्यवस्था ने किसानों को कहां लाकर खड़ा कर दिया है? कृषि नीति पर पुनर्चिंतन आज की सबसे बड़ी जरूरत है’। वरुण गांधी तीन कृषि कानूनों को लेकर भी मुखर रहे हैं।
You may also like
-
शनिवारवाड़ा में नमाज: 3 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ FIR, मंत्री बोले- हाजी अली में हनुमान चालीसा पढ़े तो कैसा लगेगा?
-
पंजाब के पूर्व DGP पर बेटे की हत्या का केस, पत्नी रजिया सुल्ताना और परिवार पर भी FIR, जानें क्या है पूरा मामला?
-
दिवाली पर देश के नाम PM का लेटर: ऑपरेशन सिंदूर में अन्याय का बदला लिया, श्रीराम हमें धर्म-न्याय का मार्ग दिखाते हैं
-
दिवाली के बाद जहरीली हुई हवा: दिल्ली-NCR में AQI 400 पार, MP के भोपाल में भी प्रदूषण रेड लाइन के पार
-
बिहार चुनाव 2025: पहली बार INDIA–NDA का CM फेस नहीं: टिकट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में फूट