दिल्ली इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट पर यात्री को बेरहमी से पीटा, पायलट सस्पेंड

Share Politics Wala News

poloiticswala report

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर एक यात्री अंकित दीवानके साथ मारपीट का मामला सामने आया है।

यात्री ने एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट पर हमला करने का आरोप लगाया है।

घटना के सामने आते ही एअर इंडिया एक्सप्रेस ने पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को सस्पेंड कर दिया है।

पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल

घटना के सामने आते ही सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा है कि पायलट ड्यूटी पर नहीं था। वह दूसरी फ्लाइट का पैसेंजर था।

हमने उसे हटा दिया है, जांच पूरी होने पर कार्रवाई होगी।

दिल्ली इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट पर यात्री को बेरहमी से पीटा, पायलट सस्पेंड

पीड़ित का दावा है कि घटना के दौरान वो अपने परिवार और सात साल की बच्ची के साथ यात्रा कर रहा था।

मामला सामने आने के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस ने पायलट पर सख्त एक्शन लिया है।

इस घटना के बाद यात्री ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए हादसे की जानकारी शेयर की।

साथ ही पायलट के कपड़ों और अपने चोटिल चेहरे की तस्वीर भी पोस्ट की।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा है कि पायलट ड्यूटी पर नहीं था। वह दूसरी फ्लाइट का पैसेंजर था।

हमने उसे हटा दिया है, जांच पूरी होने पर कार्रवाई होगी।

सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट

अंकित दीवान ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- मुझे और मेरे परिवार को सिक्योरिटी चेक के लिए

उस लाइन में जाने के लिए कहा गया, जिसका इस्तेमाल स्टाफ करता है क्योंकि हमारे साथ

एक 4 महीने का बच्चा स्ट्रोलर में था। स्टाफ मेरे आगे लाइन ब्रेक रहा था। जब मैंने टोका तो

कैप्टन वीरेंद्र नाराज हो गए और उन्होंने मुझसे कहा कि क्या आप अनपढ़ हैं और क्या ये साइन

नहीं पढ़ सकते जिस पर लिखा है कि ये एंट्री स्टाफ के लिए है। इसके बाद कहासुनी हो गई और

पायलट ने मुझ पर हमला कर दिया, जिससे मुझे खून निकल आया। पायलट की शर्ट पर लगा खून भी मेरा ही है।

जबरदस्ती लेटर लिखवाया

घटना के बाद यात्री अंकित दीवान ने एक पोस्ट लिखा।

इसमें कहा कि मुझ पर मामला खत्म करने का दबाव बनाया गया।

जबरदस्ती लेटर लिखवाया। अगर मैं ऐसा नहीं करता तो मुझे फ्लाइट छोड़नी पड़ती।

अंकित ने ये भी बताया कि मेरी 7 साल की बेटी ने अपने पिता को पिटते और मेरे खून से सने चेहरे को देखा।

इसके बाद से वह सदमे में है। पैसेंजर ने शनिवार को एक और पोस्ट में पायलट का वीडियो शेयर किया है।

बेटी के रोने का वीडियो

अंकित ने लिखा मेरी छुट्टियां खराब हो गईं, और मुझे डॉक्टर के पास जाना पड़ा।

बेटी सदमे में है। एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें बेटी के रोने की आवाज है।

क्या एयरलाइन को ऐसे पायलटों को उड़ान भरने की इजाजत दी जानी चाहिए।

दिल्ली एयरपोर्ट पर स्टाफ एंट्री को बच्चों वाले यात्रियों के साथ मिला देना सुरक्षा से भी समझौता है।

अंकित दीवान ने कहा लेटर लिखने मजबूर किया गया।

जिसमें लिखा था कि वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाएंगे।

उन्होंने बताया पत्नी फर्स्ट एड के लिए रिक्वेस्ट करती रही।

प्रॉपर फर्स्ट एड 45 मिनट बाद मिल सका।

दिल्ली पुलिस ने भी शिकायत दर्ज नहीं की, वापस आने पर करेगी, इसकी गारंटी नही

पुलिस ने नहीं दिखाई गंभीरता

अंकित ने लिखा दिल्ली पुलिस बताए, क्या वापस आने के बाद मैं शिकायत क्यों नहीं दर्ज कर सकता।

क्या मुझे न्याय पाने के लिए अपने पैसे भी खर्च करने होंगे। क्या मेरे दिल्ली वापस आने तक 2 दिनों में CCTV फुटेज गायब हो जाएगा।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए माफी मांगी है।

पोस्ट में लिखा है- हमें दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई घटना पर गहरा खेद है।

पीड़ित के साथ हमारी सहानुभूति है और हम ऐसे व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं।

संबंधित कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से ऑफिशियल ड्यूटी से हटा दिया गया है। जांच पूरी होने पर कार्रवाई की जाएगी।

एयरलाइन ने दावा किया कि पूरी जांच होने तक उचित कार्रवाई करेगी।

वह निष्पक्ष और सख्त एक्शन को लेकर कानूनी अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करेगी।

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 1 पर पायलट की अंकित दीवान से

हुई मारपीट की शिकायत मिलने से इनकार किया है। पुलिस ने कहा

कि इस मामले की जानकारी न तो दीवान ने और न ही एयरलाइन ने पुलिस स्टेशन को दी है।

यह मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *