#politicswala Report
दिल्ली। कई बार आपकी बात उल्टे आप पर ही चिपक जाती है. मसलन, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने जब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की आगामी जर्मनी यात्रा को लेकर तंज़ किया तो जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं का पूरा चिट्ठा सार्वजनिक विमर्श में आ गया
राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी में रहेंगे, जहां वे इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. लेकिन पूनावाला ने कहा, “राहुल ने साबित कर दिया कि एलओपी का मतलब लीडर ऑफ टूरिज़्म.
संसद सत्र चल रहा है और राहुल विदेश में वक्त बिताने जा रहे हैं.” इस पर कांग्रेस ने अपने पलटवार में पीएम मोदी पर निशाना साधा, जो खुद इस माह 15 दिसंबर से जॉर्डन, इथिओपिया और ओमान की यात्रा पर जाने वाले हैं. कांग्रेस नेता और पार्टी के सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफॉर्म विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने “एक्स” पर एक पोस्ट साझा करते हुए दावा किया कि 2014 के बाद से पीएम मोदी की 94 विदेश यात्राएं हुई हैं और इनमें से 85% संसद सत्र के दौरान हुई हैं.
घरेलू संकट के बीच मोदी की यात्राएं
पुलवामा हमला (फरवरी, 2019) : 14 फरवरी, 2019 को 40 सीआरपीएफ कर्मियों के मारे जाने की खबर मिलने के बावजूद, मोदी कॉर्बेट में एक वृत्तचित्र की शूटिंग जारी रखे रहे. इसके तुरंत बाद, वह दक्षिण कोरिया गए (21-22 फरवरी, 2019).
कोविड-19 महामारी और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (मार्च 2020) : भारत में जनवरी 2020 में कोविड का पहला मामला सामने आने के बावजूद, उन्होंने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया-इंडिया बिज़नेस फोरम में भाग लिया (22-24 फरवरी, 2020).
मणिपुर हिंसा में वृद्धि (मई 2023–जारी) : मई 2023 से अप्रैल 2024 तक, मोदी ने अमेरिका, फ्रांस, यूएई, यूके, ग्रीस सहित 14 अंतर्राष्ट्रीय यात्राएं कीं, लेकिन सितंबर 2025 तक मणिपुर की यात्रा शून्य रही, तब भी केवल 2 घंटे के लिए गए.
पहलवानों का विरोध और बालासोर ट्रेन त्रासदी (जून 2023) : इस दौरान वह संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा पर गए (21-23 जून, 2025), जिस पर ₹22 करोड़ से अधिक की लागत आई, जो उनकी सबसे महंगी एकल यात्रा थी.
पहलगाम आतंकी हमला (मई 2025) : मोदी सऊदी अरब में थे, भारत लौटे लेकिन जम्मू-कश्मीर जाने के बजाय अगले दिन बिहार में एक चुनावी कार्यक्रम के लिए गए.
दिल्ली आतंकी हमला (नवंबर 2025) : राजा का जन्मदिन मनाने के लिए भूटान की यात्रा पर गए (11-12 नवंबर, 2025).

You may also like
-
अरावली की परिभाषा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ राजस्थान में आक्रोश
-
मॉब लिंचिंग- बांग्लादेश में वहशी भीड़ ने हिन्दू युवक को पीट-पीटकर मार डाला, सात गिरफ्तार
-
दिल्ली इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट पर यात्री को बेरहमी से पीटा, पायलट सस्पेंड
-
नीतीश कुमार के घटिया कृत्य ने समाज के घटियापन को उजागर किया
-
दुर्बल और जर्जर विनोद कुमार शुक्ल पर गिद्धों जैसे मंडराना नाजायज…
