kolhapuri footware

prada and indian kolhapuri twiist

विवाद के बाद ‘प्रादा’ बेचेगा ‘मेड इन इंडिया’ कोल्हापुरी , कीमत होगी करीब 84,000 रु.

Share Politics Wala News

विवाद के बाद ‘प्रादा’ बेचेगा ‘मेड इन इंडिया’ कोल्हापुरी , कीमत होगी करीब 84,000 रु.

Share Politics Wala News

Politicswala Desk

दिल्ली। बीबीसी/रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर इटैलियन लग्जरी फैशन ब्रांड ‘प्रादा’ ने भारतीय कोल्हापुरी चप्पलों से प्रेरित फुटवियर की एक लिमिटेड-एडिशन लाइन लॉन्च करने की घोषणा की है। यह फैसला ब्रांड द्वारा कोल्हापुरी डिजाइन की नकल करने के आरोपों और उस पर हुए विवाद के कुछ महीनों बाद लिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, प्रादा महाराष्ट्र और कर्नाटक की राज्य-समर्थित संस्थाओं के साथ समझौते के तहत भारत में 2,000 जोड़ी सैंडल बनाएगा। इसकी बिक्री फरवरी 2026 से शुरू होगी। एक जोड़ी सैंडल की कीमत 939 डॉलर (लगभग 84,000 रुपये) रखी गई है. यह समझौता इटली-इंडिया बिजनेस फोरम 2025 के दौरान हुआ।

जून में प्रादा ने बिना भारतीय मूल का जिक्र किए कोल्हापुरी जैसे डिजाइन वाले जूते पेश किए थे, जिस पर भारत में ‘सांस्कृतिक चोरी’ के आरोप लगे थे और कारीगरों ने नाराजगी जताई थी।

महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने बताया कि इस नई पहल का नाम ‘प्रादा मेड इन इंडिया – इंस्पायर्ड बाय कोल्हापुरी चप्पल्स’ होगा. इसके तहत कारीगरों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा और करीब 200 कारीगरों को 3 साल की ट्रेनिंग के लिए इटली भी भेजा जाएगा. यह समझौता फिलहाल 5 साल के लिए किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *