(फोटो-आप)
जानें कौन सी सीट पर कौन होगा उम्मीदवार
देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नौ और सीटों के लिए प्रभारी घोषित कर दिए। उक्त प्रभारी ही बाद में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी होंगे।
इसमें थराली से गुड्डू लाल और हल्द्वानी से सुमित टिक्कू शामिल हैं। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आप के सहप्रभारी राजीव चौधरी व कार्यकारी अध्यक्ष अनंत राम चौहान ने प्रभारियों की घोषणा की।
इस मौके पर चौहान के कहा कि इससे पहले पार्टी 22 विधानसभा प्रभारी घोषित कर चुकी है। इस तरह पार्टी अब तक 31 प्रभारी घोषित कर चुकी है, जो बाद में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे।
प्रदेश सहप्रभारी चौधरी ने कहा कि 21 वर्ष में प्रदेश के हालात पूरी तरह से बदहाल हो चुके हैं। आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से पिछले 21 साल को लेकर 21 सवाल पूछते हुए जवाब भी मांगा।
घोषित प्रत्याशी : गुड्डू लाल-थराली, प्रवीन बंसल- विकासनगर, बबीता चंद-गंगोलीहाट, सुरेश चंद्र बिष्ट-सल्ट, राजेश बिष्ट-लोहाघाट, नैनीताल-डॉ.भुवन चंद्र आर्य, सुमित टिक्कू-हल्द्वानी, जसपुर-डॉ. युनूस चौधरी और सूरत सिंह रौतेला-नरेंद्रनगर।
You may also like
-
शरीफ की ‘बदतमीजी’…. भारत भुगतेगा खामियाजा, खून की अंतिम बूँद तक लड़ेंगे
-
चीन ने कहा हम पाकिस्तान के साथ, उसकी आज़ादी की रक्षा करेंगे
-
पाकिस्तान ने 4 घंटे में ही तोड़ा सीजफायर, सेना को सख्त कार्रवाई के आदेश
-
ट्रम्प ने दी अच्छी खबर- भारत-पाकिस्तान फुल सीजफायर के लिए राजी, हमले तुरंत रोकने पर सहमति
-
सरकार ने पाकिस्तान को चेताया- आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा