भाजपा सांसद नंदकुमार चौहान का निधन

Share Politics Wala News

 

प्रदेश के वरिष्ठ नेता और निमाड़ की राजनीति के सबसे मजबूत चेहरा रहे
चौहान का मेदांता गुरुग्राम में एक महीने से इलाज चल रहा था

इंदौर। मध्यप्रदेश भाजपा के बड़े चेहरा रहे नंदकुमार सिंह चौहान का मंगलवार सुबह दिल्ली में निधन हो गया। खंडवा से भाजपा के सांसद नंदकुमार चौहान का ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। 6 जनवरी से भोपाल से चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती थे। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके फेफड़ों में संक्रमण फैल गया था।

करीब एक महीने चिरायु में रहने के बाद 5 फरवरी को मेदांता में एडमिट कराया गया था। उनकी रिपोर्ट निगेटिव भी आ गई थी लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश के नेताओं ने दुख व्यक्त किया है ।

नंदकुमार चौहान मध्यप्रदेश विधानसभा के बुरहानपुर से विधायक रहे थे। 1996 में 11वीं लोकसभा में भाजपा ने उन्हें खंडवा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया और वे जीतकर संसद पहुंचे।

इसके बाद 12वीं,13वीं और 14वीं लोकसभा के सदस्य रहे। 15वीं लोकसभा के चुनाव में खंडवा के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव से वे चुनाव हार गए। चौहान मध्यप्रदेश के भाजपा अध्यक्ष भी रहे। निमाड़ में वे पार्टी के बड़ा चेहरा थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *