PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जापान दौरे के दूसरे दिन मियागी प्रांत के सेंडाई पहुंचे।
यहां उन्होंने दुनिया की सबसे एडवांस बुलेट ट्रेन E10 का जायजा लिया।
उनके साथ जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा भी मौजूद थे, दोनों नेताओं ने ट्रेन में सफर किया।
पीएम मोदी ने भारतीय ड्राइवरों से मुलाकात की, जिन्हें जापान का ईस्टर्न रेलवे ट्रेनिंग दे रहा है।
ये ही ड्राइवर भविष्य में भारत में चलने वाली बुलेट ट्रेनों को ऑपरेट करेंगे।
Reached Sendai. Travelled with PM Ishiba to this city on the Shinkansen.@shigeruishiba pic.twitter.com/qBc4bU1Pdt
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2025
सेमीकंडक्टर चिप फैक्ट्री का दौरा
सेंडाई में पीएम मोदी ने जापान की बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनी टोक्यो इलेक्ट्रॉन लिमिटेड की फैक्ट्री का दौरा किया।
उनके साथ जापानी पीएम इशिबा भी मौजूद थे। यह फैक्ट्री उन्नत चिप निर्माण तकनीक के लिए जानी जाती है।
पीएम मोदी ने जापान के उद्योग, टेक्नोलॉजी, शिक्षा और राजनीति से जुड़े नेताओं से भी मुलाकात की।
इनमें मियागी प्रांत के गवर्नर मुराई, JR ईस्ट कंपनी के चेयरमैन फुकाजावा, टोक्यो इलेक्ट्रॉन के प्रेसिडेंट कावाई और तोहोकू यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट तोमुनागा शामिल रहे।
PM Ishiba and I visited the Tokyo Electron Factory. We went to the Training Room, Production Innovation Lab and interacted with top officials of the company. The semiconductor sector is a key area for India-Japan cooperation.
In the last few years, India has made many strides in… pic.twitter.com/6Fmv0s7gUo
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2025
भारतीय समुदाय ने किया गर्मजोशी से स्वागत
सेंडाई पहुंचने पर पीएम मोदी का स्थानीय लोगों और भारतीय समुदाय ने जोश के साथ स्वागत किया।
लोग हाथों में भारत और जापान के झंडे लेकर जापान में आपका स्वागत है, मोदी सैन! के नारे लगा रहे थे।
इससे पहले शुक्रवार को मोदी ने टोक्यो में 15वें भारत-जापान समिट में हिस्सा लिया था।
इस दौरान दोनों देशों के बीच लगभग 150 समझौते हुए।
जापान ने अगले 10 साल में भारत में 6 लाख करोड़ रुपए निवेश करने का वादा किया।
This morning in Tokyo, interacted with the Governors of 16 prefectures of Japan. State-prefecture cooperation is a vital pillar of India-Japan friendship. This is also why a separate initiative on it was launched during the 15th Annual India-Japan Summit yesterday. There is… pic.twitter.com/N31Kp9wTw3
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2025
2030 तक पटरियों पर दौड़ेगी E10 बुलेट ट्रेन
रिपोर्ट्स के अनुसार E10 ट्रेन 2030 तक तैयार हो जाएगी। इसकी टॉप स्पीड 400 किमी/घंटा होगी।
भारत और जापान इस एडवांस तकनीक को मिलकर हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर में उतारने की तैयारी कर रहे हैं।
भारत में इसे मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर चलाया जाएगा।
जापान सरकार भारत को 2 बुलेट ट्रेनें (E3 और E5) गिफ्ट करेगी।
माना जा रहा है कि ये ट्रेनें भारत के हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट को शुरू करने में अहम भूमिका निभाएंगी।
पीएम मोदी का यह दौरा न सिर्फ भारत-जापान रिश्तों को मजबूती दे रहा है, बल्कि आने वाले वर्षों में भारत के हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट को नई गति देने वाला साबित हो सकता है।
जापान यात्रा के बाद पीएम मोदी दो दिन के लिए चीन जाएंगे, जहां वे SCO समिट में शामिल होंगे और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग सहित रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे।
You may also like
-
अफ़ग़ान बाल वधू बनी यूरोप की शीर्ष बॉडीबिल्डर!
-
आडवाणी ने जो सांप्रदायिकता के बीज बोए, उसकी फ़सलें अब मोदी जी काट रहे हैं !
-
सबसे अलग .. बिहार में भाजपा हिन्दुत्वादी क्यों नहीं दिखती ?
-
68 लाख किलो नकली घी बेचकर जैन सेठों ने भगवान को लगाया 250 करोड़ का चूना !
-
#biharelection .. माथा देखकर तिलक करता चुनावआयोग
