TMC MP Mahua Moitra: पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया है।
नदिया जिले में शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर घुसपैठ हो रही है तो अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए।
महुआ के इस बयान का वीडियो भाजपा ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तीखा पलटवार किया और इसे TMC की हिंसक संस्कृति करार दिया।
इस मामले में कृष्णानगर के कोतवाली थाने में स्थानीय निवासी संदीप मजूमदार ने शिकायत दर्ज कराई है।
BJP का पलटवार
बंगाल भाजपा ने X पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा का वीडियो शेयर किया।
पोस्ट में लिखा गया- यह हताशा बंगाल की छवि को धूमिल कर रही है और राज्य को पीछे धकेल रही है।
जब महुआ गृह मंत्री का सिर काटने की बात करती हैं, तो यह साबित करता है कि TMC की राजनीति पूरी तरह हिंसा पर आधारित है।
When Mahua talks of beheading the Home Minister, it exposes TMC’s frustration and the violent culture that is tarnishing Bengal’s image and dragging the state behind. pic.twitter.com/pAAw8wEWjz
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) August 29, 2025
बॉर्डर की सुरक्षा किसकी जिम्मेदारी?
महुआ ने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ “घुसपैठिया-घुसपैठिया” कह रही है, जबकि सीमा की सुरक्षा गृह मंत्रालय और बीएसएफ की जिम्मेदारी है।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण का जिक्र करते हुए कहा, अगर ऐसा है तो जिम्मेदारी किसकी है?
पीएम खुद कह रहे हैं कि घुसपैठ हो रही है और इसकी वजह से देश की डेमोग्राफी बदल रही है।
महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि केंद्र की नीतियों से भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में खटास आई है।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश हमारा दोस्त है, लेकिन पिछले कुछ सालों में आपकी वजह से रिश्ते बिगड़े हैं।
यहां बीएसएफ है और हम भी उनसे डरकर रहते हैं। अगर सीमाओं की रक्षा नहीं हो पा रही है, तो यह नाकामी गृह मंत्रालय की है।
बहरहाल, महुआ का यह बयान बंगाल की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर चुका है।
भाजपा इसे TMC की हिंसक सोच बता रही है, वहीं अब पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद मामला कानूनी रूप भी ले सकता है।
You may also like
-
साक्षात्कार … मैं सिर्फ अखिलेश से मिलूंगा….. जब मेरी पत्नी ईद पर अकेली रो रही थी, तो क्या कोई भी आया ?’
-
#BiharElection… औरतों के नाम खूब कटे, नीतीश की चिंता बढ़ी
-
सपा में फिर एकजुटता का संदेश: जेल से छूटने के बाद आजम खान-अखिलेश यादव की पहली मुलाकात
-
UN में भारत ने बंद की पाक की बोलती: कहा- जिनकी सेना 4 लाख महिलाओं से दुष्कर्म करे, उन्हें दूसरों को सिखाने का हक नहीं
-
रायबरेली मॉब लिंचिंग: राहुल गांधी बोले- यह एक इंसान की नहीं बल्कि इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या