#politicswala re[port
Raja Raghuvanshi Murder Case- इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सोनम रघुवंशी के पास दो मंगलसूत्र थे। पुलिस को शक है कि उसने प्रेमी राज से शादी कर ली थी।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा-
राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।
अब राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज को लेकर नई बात सामने आई है।
पता चला है कि सोनम के पास एक नहीं बल्कि दो मंगलसूत्र थे।
सूत्रों की मानें तो सोनम को एक मंगलसूत्र प्रेमी राज ने दिया था तो वहीं दूसरा राजा के परिवार ने शादी में चढ़ाया था।
अब पुलिस को आशंका है कि राज ओर सोनम ने पहले ही शादी कर ली थी।
पुलिस को मिले दो मंगलसूत्र अब इसी तरफ इशारा कर रहे हैं।
दूसरी तरफ एक मीडिया हाउस से बातचीत में सोनम के माता पिता ने बताया राज सोनम से राखी बंधवाता था।
सोनम पिछले 3-4 साल से राज को राखी बांध रही थी।
आखिर राज और सोनम का कौन सा रिश्ता था सही ?
सोनम रघुवंशी का राज कुशवाह से आखिर कौन सा था रिश्ता, शादी या राखी? जानें
शादी, राखी या प्रेमी इसमें से कौन से रिश्ते ने राजा को मौत तक पहुँचाया?
शिलांग में राजा की हत्या करने के बाद सोनम इंदौर में आकर छिप गई थी।
वो एक फ्लैट में रुकी हुई थी। शिलोम जेम्स ने सोनम के गहने इंदौर से रतलाम अपने ससुराल में छिपा दिया था।
अब पुलिस ने रतलाम से गहने बरामद कर लिए है। .
राजा के भाई विपिन ने लगाया बड़ा आरोप
राजा रघुवंशी के भाई विपिन का कहना है कि 16 से 17 लाख रुपये का गहना सोनम को चढ़ावे में दिया गया था।
राजा की बॉडी से सोने की चेन और अंगूठी गायब थी।
यही सोने की चेन और अंगूठी शिलोम के ससुराल रतलाम से मिली है, जो कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है.
इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स की पत्नी ने आरोपी लोकेंद्र तोमर
पर आरोप लगाया है कि उसने धमकी देकर कहा था कि छूटने के बाद इंदौर में नहीं रहने दूंगा।
राजा के भाई का आरोप
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उनके भाई विपिन रघुवंशी ने एक नया दावा किया है।
विपिन का कहना है कि जब मेघालय पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, तब उन्हें बताया गया कि सोनम के पास से दो मंगलसूत्र मिले हैं।
इनमें से एक मंगलसूत्र वह है जो उनके परिवार ने सोनमको शादी के समय दिया था।
लेकिन दूसरा मंगलसूत्र कहां से आया, इसकी जानकारी नहीं है।
विपिन को शक है कि जब सोनम राजा की मौत के बाद इंदौर में रुकी थी, तब उसने और राज कुशवाह ने शादी कर ली होगी, और ये दूसरा मंगलसूत्र उसी का हो सकता है।
विपिन ने बताया कि पुलिस को सोनम के पास से पांच जोड़ी बिछुड़ी और पायजेब भी मिले हैं।
उनका कहना है कि ये गहने उनके परिवार ने नहीं दिए थे, यानी ये सोनम के पास पहले से रहे होंगे या किसी
और ने दिए होंगे। उन्होंने कहा कि ये सब चीजें पुलिस की जांच में मदद कर सकती हैं।
विपिन ने सोनम के भाई गोविंद पर भी सवाल उठाए हैं।
विपिन रघुवंशी ने बताया कि जब पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, तब उन्होंने सोनम को दिए गए सभी गहनों के फोटो पुलिस को दे दिए थे। उन्होंने बताया कि सोनम को रानी हार, छोटा हार,
अंगूठी, टीका, चूडिय़ां और चेन जैसी ज्वेलरी दी गई थी।
सोनम रघुवंशी का राज कुशवाह से आखिर कौन सा था रिश्ता, शादी या राखी? जानें
सोनम के भाई गोविन्द पर लगाए आरोप
विपिन ने सोनम के भाई गोविंद पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा गोविंद अब मीडिया में जाकर सोनम से मिलने की बात कर रहा है और पुलिस पर भरोसा नहीं जता रहा है।
विपिन ने कहा-
पहले गोविंद ने कहा था कि वह राजा को न्याय दिलाएगा और सोनम को फांसी तक पहुंचाएगा।
अब वह सोनम के लिए वकील करने की तैयारी में है।
हमें लगता है कि गोविंद ने हमारे साथ धोखा किया और हमारी भावनाओं से खेला है।
You may also like
-
महाराष्ट्र में भाषा की राजनीति: मराठी न बोलने पर पीटना और माफ़ी मंगवाना अब ‘नया चलन’?
-
असीम मुनीर पाक के अगले राष्ट्रपति! शहबाज की कुर्सी पर भी संकट, बिलावल को PM बनाने की चर्चा
-
राजस्थान विमान हादसा: चूरू में IAF का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, पायलट और को-पायलट की मौत
-
दिल्ली सहित 5 शहरों में पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, नए नियम 1 नवंबर से होंगे लागू
-
गुजरात पुल हादसा: महिसागर नदी पर बना 45 साल पुराना गंभीरा ब्रिज ढहा, 9 लोगों की मौत, 8 को बचाया