आतिशी सहित आप के 12 विधायक सस्पेंड

Share Politics Wala News

# politicswala report

दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के पहले दिन सीएजी की रिपोर्ट पेश होने के पहले सदन में विपक्षी पार्टी आप ने सीएम हाउस में भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीरों के मुद्दे पर हंगामा किया। एलजी वीके सक्सेना जब भाषण दे रहे थे, तब आप विधायकों ने मोदी-मोदी की नारेबाजी की। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत 12 आप विधायकों को पूरे दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया।

सदन से बहार आने के बाद आतिशी ने कहा कि सीएम हाउस से भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीरें क्यों हटाई गईं। क्या पीएम मोदी बाबा साहेब अंबेडकर से भी बड़े हैं। उन्होंने कहा कि आप सरकार के वक्त हर सरकारी दफ्तर में भगत सिंह और अंबेडकर की फोटो लगाई गई थीं।

आप के विधायकों के हंगामे पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अपने भ्रष्टाचार और कारगुजारियों को बाबा साहब और शहीद भगत सिंह के पीछे छुपाने का ये इनका बड़ा प्रपंच है। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सरकार के प्रमुख हैं। मुख्यमंत्री के ऑफिस में उनके तस्वीरें लगाना कहाँ से गलत है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर क्या नहीं लगनी चाहिए? भगत सिंह और बाबा साहब हम सबके लिए पूजनीय, आदरणीय और मार्गदर्शक हैं और रहेंगे। विपक्ष की हर बात का जवाब देना मेरा काम नहीं है। मैं दिल्ली की जनता के प्रति जवाबदेह हूं।

मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा ये आपदा वाले लोग हर जगह आपदा फैलाने का काम करते हैं। इन्हें 10 साल का समय मिला था, लेकिन विकास करने के बजाय इन्होंने दिल्ली को बद से बदतर कर दिया और आज भी सदन की गरिमा को तार-तार किया। दिल्ली की जनता को हम सबसे बहुत सारी उम्मीदें हैं। मैं विपक्ष के लोगों से कहना चाहूंगा कि हम आपके साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। हमें अच्छे सुझाव दें और दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाने के लिए काम करें। हम चाहते हैं कि यमुना साफ हो, महिलाओं को पैसा मिले, हमारे मेनिफेस्टो के कामों को हम पूरा करें। ये लोग बार-बार जो आउट ऑफ सिलेबस बात करते हैं, उससे दिल्ली का भला नहीं होने वाला है।

नेता विपक्ष आतिशी ने कहा विधानसभा में जब आप विधायकों ने डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के नारे लगाए तो सस्पेंड कर दिया गया। लेकिन जब बीजेपी विधायकों ने पीएम मोदी के नारे लगाए, तो कुछ नहीं कहा गया। इसका मतलब है कि बीजेपी को डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से नफरत है। आतिशी ने कहा बीजेपी सीएम ऑफिस में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो की जगह नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी है। क्या भाजपा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं। जब तक डॉ. अंबेडकर का फोटो वापस नहीं लगाया जाता, हम प्रदर्शन जारी रखेंगे।

दिल्ली विधानसभा में आज पेश हुई सीएजी रिपोर्ट पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा यह रिपोर्ट आप के काले कारनामों का चिट्ठा है। चुनाव में हमने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि जिसने भी भ्रष्टाचार किया है, उसे जवाब देना होगा। सीएजी की रिपोर्ट के बाद पूर्व सरकार के सारे काले कारनामे दिल्ली की जनता के सामने आएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *