भोपाल | मध्यप्रदेश में बीजेपी की चुनावी रणनीति इस बार कुछ अलग दिखाई दे रही है। चुनावी पंडितों का मानना है की कांग्रेस और कमलनाथ को हार का स्वाद चखाने के लिए बीजेपी नये चुनावी फॉर्मूले पर काम कर रही है। जहां अभी तक कांग्रेस की सुस्ती ही नहीं उडी वही चुनाव के तीन महीने पहले से बीजेपी ने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू दी। अमित शाह अपनी नई रणनीति पर काम कर रहे है जिसके तहत 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की हुई है। इस लिस्ट में खास बात यह है की जिन 39 सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम तय किये है वो सभी हारी हुई सीटें है।
21 अगस्त से शुरू होगी उम्मीदवारों की खास ट्रेनिंग
बीजेपी की नई रणनीति के तहत उम्मीदवारों को खास ट्रेनिंग दी जाएगी।पार्टी ने इसके लिए ट्रेनर्स भी बनाए हैं। 21 अगस्त से उम्मीदवारों की खास ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। जिसमे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद उम्मीदवारों से चर्चा करके उन्हें जीत का मंत्र देंगे। इस ट्रेनिंग में बीजेपी अपने सभी उम्मीदवारों को मीडिया मैनेजमेंट, सोशल मीडिया हैंडलिंग, कार्यकर्ताओं के साथ को-ऑर्डिनेशन, डेली रिपोर्टिंग, रिस्क मैनेजमेंट, फीडबैक सिस्टम, बतौर अभ्यर्थी फॉर्म भरने की प्रोसेस से लेकर मतदान तक की जानकारी देगी। बीजेपी अपने नेताओं को पूरी तरह से तैयार करने में जुटी है। यहाँ तक की उम्मीदवारों को यह भी बताया जाएगा की पब्लिक मीटिंग में भाषण कैसे देना है।
20 अगस्त को भोपाल आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अगस्त को भोपाल में शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। इसमें शिवराज सरकार द्वारा किए गए कामो और योजनाओ का लेखा-जोखा रहेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित मंत्री व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।अमित शाह अपनी नई रणनीति पर काम कर रहे हैं। शाह का फोकस पूरी तरह से मध्यप्रेश के चुनाव पर है। बीजेपी में बढ़ती खेमे-बाजी को रोकने और रूठे हुए नेताओ को मनाने के लिए शाह ने पहले भी मध्य प्रदेश का दौरा किया था। अमित शाह का यह दौरा खास इसलिए माना जा रहा है क्योकि उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद शाह का प्रदेश में यह पहला दौरा है। पार्टी के लिए एक भी बगावती सुर पार्टी को भारी पड़ सकता है। नेताओं को निर्देश दिए गए है कि टिकट के दावेदारों और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधे संपर्क रखा जाए।
You may also like
-
रावण से जैन समाज की तुलना, BJP नेताओं का ऑडियो वायरल, विरोध के बाद पार्टी ने थमाया नोटिस
-
महागठबंधन में तेजस्वी को पावर, लेकिन CM फेस पर ‘थोड़ा इंतजार’, आख़िर कौन है राह का रोड़ा ?
-
ED ने जब्त की जगन मोहन रेड्डी की जमीन, 14 साल पुराने मामले में बड़ी कार्रवाई
-
महाराष्ट्र में हिंदी अनिवार्य करने पर भड़के संजय राउत कहा- राजनीति कर रहे फडणवीस
-
नीतीश सरकार का बड़ा दाव-चुनाव से पहले ‘महिला संवाद’ अभियान की शुरुआत