जयपुर। राजस्थान के दौसा में मंगलवार को सवारियों से भरी जीप पर ट्रक पलटने से छह लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सात घायलों को उपचार के लिए महवा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि, गंभीर रूप से घायलों 5 लोगों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जीप में कुल 18 सवारियां थी। महवा पुलिस थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि सवारियों से भरी हुई जीप महवा से मंडावर जा रही थी। वहीं ट्रक अलवर से महवा आ रहा था।
पुलिस ने बताया कि एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। तेज गति से चल रहे ट्रक के चालक ने मंडावर के निकट अचानक ब्रेक लगा दिया। अचानक ब्रेक लगने से ट्रक अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही एक जीप पर जा पलटा और हादसा हो गया। मृतकों में मुकेश बैरवा, रमेश, रतन, राम खिलाड़ी और साबुद्दीन शामिल हैं। एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस के अनुसार ट्रक में शीतल पेय पदार्थ भरा हुआ था। ट्रक पलटने से जयपुर-दौसा राजमार्ग पर शीतल पेय की बोतलें फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और मृतकों के शवों को पोस्टामर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाए गए।
You may also like
-
विवाद के बाद ‘प्रादा’ बेचेगा ‘मेड इन इंडिया’ कोल्हापुरी , कीमत होगी करीब 84,000 रु.
-
2025 की चर्चा .. सोशल मीडिया ने लोकतंत्र खत्म किया तानाशाही जोड़ी
-
वीर सावरकर अवॉर्ड’ की घोषणा और कांग्रेस के बागी सांसद शशि थरूर का बिदकना ।
-
मध्यप्रदेश … दलित के घर भोजन करने पर ‘बहिष्कार’ का फरमान, गंगा में स्नान कर करना पड़ा ‘पाप’ का प्रायश्चित
-
ओ तेरी… भाजपा ने स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओं में भी उगा लिया चंदा !
