पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार

Share Politics Wala News

#politicswala report

Youtuber Jyoti Malhotra Arrested: ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान हाई कमिशन में कार्यरत दानिश नाम के अधिकारी के संपर्क में थी और दानिश ने इसे पाकिस्तान भी भेजा था।

Youtuber Jyoti Malhotra Arrested: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। अब तक पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार

ये हैं youtuber ज्योति मल्होत्रा

 

ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान हाई कमिशन में कार्यरत दानिश नाम के अधिकारी के संपर्क में थी और दानिश ने इसे पाकिस्तान भी भेजा था। ज्योति मल्होत्रा अपना ट्रैवल चैनल चलाती है वो पाकिस्तान भी गई थी और कई खुफिया जानकारी पाकिस्तान में शेयर कर रही थी।

पूछताछ के दौरान ज्योति मल्होत्रा ने पुलिस के बताया कि उसका ‘ट्रैवल विद-जो’ के नाम से यू ट्यूब पर चैनल है।

उनके पास पास[पॉट है और वर्ष 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के संबंध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थीं।

वहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। यहाँ मोबाइल नम्बर की अदला- बदली हुई। और चैट शुरू हो गयी।

दो बार पाकिस्तान की यात्रा

दानिश से जान पहचान के बाद उसने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की। दानिश ने उसे अली अहवान से मिलाया। अली अहवान ने उसके ठहरने और घूमने का इंतज़ाम किया था। पाकिस्तान में अली अहवान ने उसकी पाकिस्तानी सिक्यूरिटी व इंटेलीजेंस के अधिकारियों से मुलाकात करवाई थी।

फिर शुरू हुआ सूचनाएं भेजना

ज्योति मल्होत्रा जिन लोगों से मिली उनके मोबाइल नंबर किसी और नाम से सेव किये थे। ताकि किसी को उस पर शक न हो। वो शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली। शाकिर का नम्बर जट रधांवा के नाम से सेव कर लिया ताकि किसी को शक ना हो। वापस भारत लौटने पर व्हाट्सऐप, स्नैप चैट व टैलीग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से उन सभी से लगातार संपर्क में रही ओर देश विरोधी सूचनाओं का आदान प्रदान करने लगी।

पाक खुफिया एजेंसी के संपर्क में पाई गई ज्योति

ज्योति दिल्ली में पाक हाई कमीशन में अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से कई बार मिलती रही। ज्योति रानी की पूछताछ से वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में पाई गई है।

ज्योति ने दुश्मन देश पाकिस्तान के नागरिक जिसको भारत सरकार द्वारा जासूसी के आरोप में Persona-non-grata (अवांछित व्यक्ति” या “अस्वीकार्य व्यक्ति) घोषित किया हुआ है, से संदिग्ध

गतिविधियां करके व भारत की खुफिया सूचनाओं का आदान प्रदान करके भारत की संप्रभुता, एकता व अखंडता को खतरे में डालने का जुर्म किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *