धोबीघाट…. कमलनाथ को जब पुलिस धो देगी तब कहां जाएंगे

Share Politics Wala News

#politicswala Report 

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में बयानों से खूब धुलाई हो रही है। ऐसा धोबीघाट लगा है कि जिसकी जो इच्छा है वो उसको पीट रहा है। वो भी नाले के गंदे पानी में छिंदवाड़ा के बीजेपी सांसद बंटी साहू ने ऐसे ही गंदे पानी जैसे बयान से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ बयान दे दिया। कांग्रेस उग्र है, माफ़ी की मांग की है।

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पुलिस और टीआई को चेतावनी देते हुए दो दिन पहले कहा कि टीआई कहां है, कान खोलकर सुन लें कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी? हम भी देखेंगे, हमारा भी समय आएगा। आप अपनी वर्दी सुरक्षित रखिए। कमलनाथ के इस बयान पर बीजेपी सांसद बंटी साहू ने कहा -कमलनाथ को सोचना चाहिए जब छिंदवाड़ा की जनता ने उनकी धुलाई कर दी, अगर पुलिस ने उनकी धुलाई करना चालू कर दी तब कहां जाएंगे?

सांसद के बयान पर कांग्रेस उग्र है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चीफ जीतू पटवारी ने सीधे मुख्यमंत्री से से माफी की मांग की है। कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने बंटी साहू से माफी मांगने को कहा है। छिंदवाड़ा में कांग्रेस के पदाधिकारी बंटी साहू के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।

कमलनाथ ने जिले के हरई में आम सभा में पुलिस वालों को भी फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा,आप अपनी वर्दी सुरक्षित रखिए। यह मैं टीआई को कहता हूं। कुछ होते हैं बीजेपी का बिल्ला जेब में रखते हैं, कुछ होते हैं बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लेते हैं। यह टीआई ने बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() { var dropdown = document.querySelector("#gtranslate_selector select"); if (dropdown) { var options = Array.from(dropdown.options); var odiaOption = options.find(option => option.value === "or"); if (odiaOption) { dropdown.removeChild(odiaOption); dropdown.insertBefore(odiaOption, dropdown.firstChild); } } });