#politicswala report
Pakistani PM Shareef – एक तरफ तो आए दिन भारत पाकिस्तान को धमकी देता हुआ नजर आता है दूसरी तरफ उसके गिड़गिड़ाने का सिलसिला थमता ही नहीं दिख रहा। अब ईरान में पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने कहा कि वो भारत से बातचीत के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कश्मीर, सिंधु जल संधि और आतंकवाद समेत सभी मुद्दों पर भारत के साथ सीधी बातचीत करने की बात कही। हम भारत से बातचीत को तैयार… ईरान में गिड़गिड़ाए पाकिस्तानी पीएम शरीफ
ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियन के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कहा, “हम कश्मीर मुद्दे और जल मुद्दे समेत सभी विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहते हैं और हम अपने पड़ोसी के साथ व्यापार और आतंकवाद-रोधी मुद्दों पर भी बातचीत करने के लिए तैयार हैं। “
डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियन के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा, “हम अपने पड़ोसी भारत के साथ जल मुद्दों पर शांति के लिए बातचीत करने के लिए तैयार हैं.”
अगर भारत आक्रामक बने रहना चुनता है तो हम…
-शहबाज शरीफ ने कहा, ‘‘लेकिन अगर वे (भारत) आक्रामक बने रहना चुनता है तो हम अपने क्षेत्र की रक्षा करेंगे ..
जैसा कि हमने कुछ दिन पहले किया है।
– अगर शांति के मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं तो हम दिखा देंगे कि हम गंभीरता से और ईमानदारी से वास्तव में शांति चाहते हैं। ‘
– शरीफ ने यह भी दावा किया कि उनका देश भारत के साथ चार दिन तक चले युद्ध में ‘‘विजयी” रहा है।
-शरीफ ने पाकिस्तान और भारत के बीच हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष के दौरान पेजेशकियन की ओर से चिंता जताए जाने की सराहना की।
-उन्होंने सैन्य तनाव के दौरान पाकिस्तान का दौरा करने के लिए ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची की भी सराहना की और उन्हें एक ‘उत्कृष्ट राजनयिक” बताया।
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि हम शांति चाहते हैं , हम टेबल पर मुद्दों को हल करेंगे, अगर भारत शांति के मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करता है तो हम दिखाएंगे कि हम वास्तव में गंभीरता से और ईमानदारी से शांति चाहते हैं।
पाकिस्तान से बातचीत पर भारत का क्या रूख
भारत ने स्पष्ट कहा है कि वह पाकिस्तान के साथ केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगा। ऐसा नहीं है कि भारत पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ भारत बेहतर रिश्ते नहीं चाहता है लेकिन पाकिस्तानी की तरफ से भारत में आतंकवाद को लगातार बढ़ावा देना इस बातचीत को मुश्किल बना रहा है। हाल ही में पहलगाम हमले को लेकर दोनों देशों के बीच का तनाव सैन्य संघर्ष में तब्दील हो गया था। जो डीजीएमओ स्तर की बातचीत के बाद जाकर थमा। भारत इस सैन्य ऑपरेशन के बाद साफ कह चुका है कि वो अब पाकिस्तान से पीओके और कश्मीर के मुद्दे पर ही बात करेगा।
You may also like
-
अरावली की परिभाषा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ राजस्थान में आक्रोश
-
मॉब लिंचिंग- बांग्लादेश में वहशी भीड़ ने हिन्दू युवक को पीट-पीटकर मार डाला, सात गिरफ्तार
-
दिल्ली इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट पर यात्री को बेरहमी से पीटा, पायलट सस्पेंड
-
नीतीश कुमार के घटिया कृत्य ने समाज के घटियापन को उजागर किया
-
दुर्बल और जर्जर विनोद कुमार शुक्ल पर गिद्धों जैसे मंडराना नाजायज…
