# politicswala report
Digvijaya Singh on Waqf Bill: ग्वालियर। दिग्विजय सिंह ने बताया कि वह वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध क्यों कर रहे हैं। उन्होंने अल्पसंख्यकों के अधिकार का भी मुद्दा उठाया और इस बहाने केंद्र पर हमला बोला। उन्होंने कहा-अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीनने का प्रयास है वक्फ बिल।
Digvijaya Singh on Waqf Amendment Bill: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध जताते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों को संविधान में मिले अधिकार को छीनने का कुटिल प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार हिंदू और मुसलमान करने के अलावा कोई काम नहीं कर रही। ग्वालियर में मीडिया से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा, “वक्फ संसोधित बिल जो लाया जा रहा है हम उसके खिलाफ हैं क्योंकि भारतीय संविधान का बुनियादी प्रावधान है जिसमें अल्पसंख्यकों को संरक्षण का अधिकार दिया गया है , उनके अधिकारों को छीनने का कुटिल प्रयास हो रहा है। यह सरकार पिछले 11 साल से केवल हिंदू और मुसलमान कर रही है। ”
मनरेगा के मजूदरों को नहीं मिल रही मजदूरी
वहीं, दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि मनरेगा के मजदूरों को गांवों में काम नहीं मिल रहा और उनका पलायन हो रहा है। राज्य के इंटरेस्ट कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने आए दिग्विजय सिंह ने कहा, ”बैठक के लिए आय़ा हूं क्योंकि देश और प्रदेश में मजदूरों के हितों का संरक्षण नहीं हो रहा है। गांव में मनरेगा का पेमेंट नहीं हो रहा है. काम नहीं मिल रहा, लोगों का पलायन हो रहा है और कोई सुनने वाला नहीं। ”
दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय मजदूरी का उठाया मुद्दा
दिग्विजय सिंह ने कहा, “खुलेआम मजदूरों के कानून बदल दिए और राष्ट्रीय मजदूरी जो मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही जो कि जेनेवा अंतरराष्ट्रीय कन्वेन्शन के अनुरूप होना चाहिए उसका पालन नहीं हो रहा है। 2015 के बाद से त्रिपक्षीय बैठक नहीं हुई है। इन सभी मुद्दों को लेकर हम बैठक में बात करेंगे। ”
इसी सत्र में पेश होगा बिल- अमित शाह
उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि संसद के इसी सत्र में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। अगस्त 2024 में इस विधेयक को जेपीसी के पास भेजा गया था। 4 अप्रैल को संसद के संत्र का अंत होने वाला है। इसी दौरान बिल पेश होना है। अमित शाह का कहना है कि विपक्ष मुसलमानों को गुमराह कर रहा है।
You may also like
-
अफ़ग़ान बाल वधू बनी यूरोप की शीर्ष बॉडीबिल्डर!
-
आडवाणी ने जो सांप्रदायिकता के बीज बोए, उसकी फ़सलें अब मोदी जी काट रहे हैं !
-
सबसे अलग .. बिहार में भाजपा हिन्दुत्वादी क्यों नहीं दिखती ?
-
68 लाख किलो नकली घी बेचकर जैन सेठों ने भगवान को लगाया 250 करोड़ का चूना !
-
#biharelection .. माथा देखकर तिलक करता चुनावआयोग
