Voter Adhikar Yatra

Voter Adhikar Yatra

वोटर अधिकार यात्रा में फिर हादसा: सिपाही के पैर पर चढ़ी तेजस्वी की गाड़ी, राहुल के ड्राइवर पर FIR

Share Politics Wala News

 

Voter Adhikar Yatra: बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा का गुरुवार को पांचवां दिन रहा।

यात्रा शेखपुरा जिले से गुजर रही थी, तभी बड़ा हादसा हो गया।

झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP) के सिपाही चानक काफिले के बीच गिर पड़े।

इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की गाड़ी उनके ऊपर से निकल गई।

हादसे में सिपाही शंभू सिंह (40) का दाहिना पैर तीन जगह से टूट गया।

उन्हें पहले शेखपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।

लगातार दूसरे दिन यात्रा में पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

पहले जानें कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शेखपुरा शहर के खांड इलाके से काफिला गुजर रहा था।

तेज गर्मी और भीड़ के बीच सुरक्षा घेरे में चल रहे सिपाही शंभू अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।

उसी दौरान तेजस्वी यादव की गाड़ी आई और जवान के पैर पर चढ़ गई।

हादसा इतना गंभीर था कि उनका पैर तीन जगह से टूट गया।

घायल सिपाही दर्द से कराहते रहे और तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

राहुल की गाड़ी से भी हुआ था हादसा

यह पहला मामला नहीं है। इससे दो दिन पहले नवादा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान ऐसा ही हादसा हुआ था।

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की गाड़ियों ने सुरक्षा ड्यूटी में तैनात जवान महेश कुमार को टक्कर मार दी थी।

महेश का पैर फ्रैक्चर हो गया था। इस मामले में घायल पुलिसकर्मी ने राहुल गांधी की गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ नवादा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

लगातार दो दिनों में पुलिसकर्मियों के घायल होने से सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

लगातार दो दिनों में यात्रा के दौरान पुलिसकर्मियों के घायल होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

बड़ी भीड़ और लंबा काफिला होने के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा घेरे को लेकर ढिलाई साफ दिखाई दी।

सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इतने बड़े काफिले और गर्म मौसम में सुरक्षा जवानों के लिए विशेष इंतजाम किए जाने चाहिए थे, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।

तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला

शेखपुरा में हादसे से पहले आयोजित सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि बिहार को ऑरिजनल मुख्यमंत्री चाहिए, डुप्लीकेट नहीं।

कोई किसी भी जाति का हो, आपका भाई तेजस्वी सबको साथ लेकर चलेगा।

ये लोग सिर्फ वोट अधिकार नहीं, बल्कि आपका अस्तित्व छीनना चाहते हैं।

बिहार को चूना लगाने की कोशिश हो रही है, लेकिन यहां के लोग खैनी में चूना रगड़ देते हैं। एक बिहार सौ पर भारी है।

तेजस्वी ने आगे कहा कि सरकार वही करती है, जो वे कहते हैं।

पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई बिहार का हक है और इसी लड़ाई को लेकर यह यात्रा निकाली गई है।

यात्रा का 5वां दिन, राहुल भी हुए शामिल

आज यात्रा की शुरुआत शेखपुरा के त्रिमुहानी दुर्गा मंदिर से हुई थी, जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव ने किया था।

यात्रा के दौरान माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी मौजूद रहे।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखीसराय पहुंचे और वहां से यात्रा में शामिल हो गए।

लखीसराय पहुंचते ही विद्यापीठ चौक पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। ह

जारों समर्थक सड़क पर उमड़ आए। काफिला पटेल चौक, कॉलेज मोड़ और चेवाड़ा चौक से होते हुए आगे बढ़ा।

राजद और कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यात्रा में उमड़ रही भारी भीड़ सरकार की बेचैनी बढ़ा रही है।

वहीं सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने इसे केवल राजनीतिक शो बताया है और कहा है कि जनता असल में विकास चाहती है, न कि भीड़ इकट्ठा करने वाली रैलियां।

ये खबर भी पढ़ें – बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का तीसरा दिन: विरोध कर रहे BJP नेताओं को राहुल ने दी फ्लाइंग किस

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *