Voter Adhikar Yatra

Voter Adhikar Yatra

वोटर अधिकार यात्रा: दूसरे दिन गया पहुंचा राहुल का काफिला, औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर में की पूजा-अर्चना

Share Politics Wala News

 

Voter Adhikar Yatra: वोटर लिस्ट रिवीजन और वोट चोरी के आरोपों के खिलाफ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ सोमवार को दूसरे दिन औरंगाबाद से निकलकर गयाजी पहुंची।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी यह यात्रा रविवार को सासाराम से शुरू हुई थी, जहां राहुल ने संविधान बचाने का संदेश दिया था।

सोमवार को दिनभर का कार्यक्रम धार्मिक आस्था, राजनीतिक संदेश और कार्यकर्ताओं के उत्साह से भरा रहा।

देव सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना

सुबह करीब आठ बजे राहुल गांधी का काफिला औरंगाबाद के अंबा होते हुए देव पहुंचा।

यहां का देव सूर्य मंदिर बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। राहुल गांधी ने मंदिर में दंडवत द्वार से प्रवेश किया।

वे गर्भगृह पहुंचे और हाथों में फूल लेकर संकल्प किया। भगवान सूर्य के सामने माथा टेका और पूजा की।

करीब पांच मिनट तक मंदिर में रुककर उन्होंने परिक्रमा की, जल चढ़ाया और मंदिर की घंटी बजाई।

बाहर निकले तो उनके माथे पर तिलक, गले में माला और कंधे पर गुलाबी चुनरी थी।

इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी भी उनके साथ मौजूद रहे।

दोनों नेताओं ने भी पूजा-अर्चना की। पुजारी से मंदिर का इतिहास जानने के बाद राहुल गांधी का काफिला रफीगंज के लिए रवाना हो गया।

किसानों से मुलाकात नहीं, कार्यकर्ता नाराज

हालांकि, यात्रा के दौरान राहुल गांधी का काफिला कई जगहों पर नहीं रुका, जिससे स्थानीय कार्यकर्ताओं और किसानों में नाराजगी भी दिखी।

अंबा चौक पर कार्यकर्ता राहुल गांधी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन काफिला बिना रुके निकल गया।

सतबहिनी मंदिर के पास भी कांग्रेस कार्यकर्ता माला लेकर खड़े रहे, लेकिन वहां भी राहुल का काफिला नहीं रुका।

बभंडीह विश्राम गृह पर भारतमाला परियोजना से प्रभावित किसान उनसे मिलने पहुँचे थे, मगर मुलाकात नहीं हो सकी।

इन घटनाओं के चलते कई समर्थक निराश होकर वापस लौट गए।

गया में शाम को राहुल गांधी की जनसभा

सोमवार शाम को राहुल गांधी की जनसभा गया के खलिश पार्क चौक में होगी।

फिलहाल उनका काफिला गया के डबूर में रुका है।

यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में युवा और समर्थक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को देखने पहुंचे।

कई युवाओं ने कहा कि वे राहुल और तेजस्वी से उम्मीद रखते हैं, हालांकि बिहार में लगातार पेपर लीक जैसी समस्याओं से वे परेशान हैं।

ये संविधान बचाने की लड़ाई है’

रविवार को सासाराम से यात्रा शुरू करते समय राहुल गांधी ने जमकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि यह संविधान को बचाने की लड़ाई है। बीजेपी-आरएसएस संविधान को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं।

जहां भी चुनाव होते हैं, भाजपा जीत जाती है। महाराष्ट्र में महागठबंधन को बढ़त थी, लेकिन कुछ महीनों बाद नतीजे बदल गए। जांच में पता चला कि 1 करोड़ नए वोटर जादू से जोड़ दिए गए।

गरीब और कमजोर के पास केवल वोट का अधिकार है। बिहार की जनता वोट चोरी नहीं होने देगी। हम चुनाव आयोग को ऐसा नहीं करने देंगे।

राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और एनडीए पर आरोप लगाया कि वे अरबपतियों के हित में सरकार चला रहे हैं और देश की संपत्ति कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को सौंप रहे हैं।

लालू यादव भी दिखे मंच पर

सासाराम की सभा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी लंबे समय बाद जनसभा में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मिलकर भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे।

आप सभी चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए। किसी भी कीमत पर भाजपा को सत्ता में आने नहीं देना है।

लालू की मौजूदगी से महागठबंधन कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा दिखी।

राहुल गांधी की यह ‘वोटर अधिकार यात्रा’ विपक्षी गठबंधन के लिए सिर्फ एक विरोध मार्च नहीं है।

बल्कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव और 2029 के लोकसभा चुनाव की तैयारी भी मानी जा रही है।

यात्रा में राहुल, तेजस्वी और मुकेश सहनी की एकजुटता विपक्ष की एकता का संकेत दे रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *