भोपाल से रतलाम पहुंचे मुख्यमंत्री के काफिले के करीब 19 वाहन बढ़ ही नहीं पाए आगे,
जहां से डीजल भराया, वह पेट्रोल पंप सील किया
#poloticswala report
Adulterated diesel in the vehicle of Chief Minister’s convoy-
मध्य प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर मिलावटी डीजल-पेट्रोल की शिकायतें अक्सर आती हैं।
लेकिन शिकायतों से बेख़ौफ़ ये पेट्रोल पंप अपनी कारस्तानियों से बाज़ नहीं आते हैं।
हद तो ये है कि इस मिलावटी डीजल भरने वालों ने मुख्यमंत्री के काफिले को भी नहीं बख्शा।
पूरे इत्मीनान से वही मिलावटी डीजल काफिले की गाड़ी में भर दिया।
मुख्यमंत्री के काफिले के 19 वाहन बीच में ही खड़े हो गए।
इन वाहनों को धक्का देकर आगे ले जाया गया।
ये है घटनाक्रम
रतलाम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम से एक दिन पहले वाहनों का काफिला भोपाल से इंदौर पहुंचा।
वाहनों में डीजल भरवाया, जैसे ही काफिले ने आगे बढ़ने का प्रयास किया तो सारे वाहन हिचकोले खाकर बंद हो गए।
इसके बाद वाहनों को धक्का देकर साइड में किया गया।
भोपाल से रतलाम पहुंचे काफिले के वाहन
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुक्रवार को रतलाम में होने वाला है।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. महोन यादव आ रहे हैं।
इसी काफिले में शामिल होने गुरुवार को करीब 19 वाहन भोपाल से इंदौर पहुंचे।
मुख्यमंत्री के दौरे के पूर्व कारकेड का रिहर्सल किया जाता है।
जिसमें इन वाहनों के काफिले को कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जाता है।
पेट्रोल पंप पर ही बंद हो गए वाहन
डोसीगांव स्थित पेट्रोल पंप पर वाहनों में डीजल भरवाया गया।
आशंका है कि यहां सभी वाहनों में पानी मिला डीजल भर दिया गया।
इसके बाद काफिला आगे बढ़ा ही नहीं। सारे वाहन जवाब दे गए।
कुछ गाड़ियां पेट्रोल पंप पर ही स्टार्ट नहीं हुईं।
वाहनों में सवार सुरक्षाकर्मी और प्रशासनिक अधकारियों ने बंद पड़ी गाड़ियों को धक्का देकर हटाया।
इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
इसके बाद बहुत ही तेजी से सीएम के काफिले के लिए इंदौर से गाड़ियों का दूसरा रैक भेजा गया।
इस मामले में एसडीएम अनिल भाना ने बताया “वाहनों में खराब ईंधन भरने की वजह से ऐसा हुआ।
पेट्रोल पंप को सील कर मामले की जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को रतलाम के पोलो ग्राउंड में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड इम्पलॉयमेंट कॉन्क्लेव 2025 में शिकरत करेंगे.
You may also like
-
ED ने Google और Meta को भी नहीं छोड़ा! जानें क्यों भेजा गया इन दोनों कंपनियों को नोटिस?
-
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने 4 कर्मचारियों को किया सस्पेंड, गैर-हिंदू धर्म का पालन करने पर गिरी गाज
-
तबलीगी जमात ने नहीं फैलाया संक्रमण, नफरती मीडिया माफ़ी मांगेगा ?
-
हनी ट्रैप की पेन ड्राइव ने उड़ाई महाराष्ट्र सरकार की नींद, कांग्रेस नेता नाना पटोले ने उठाया राज से पर्दा
-
ट्रंप फिर बोले- मैंने भारत-पाक जंग रुकवाई, कांग्रेस ने कहा- अब हमें संसद में PM से जवाब चाहिए