पिथौरागढ़ । तीन दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पिथौरागढ़ पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा सरकार सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण पर काम कर रही है।
आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है। पिथौरागढ़ शहर को जल्द स्मार्ट सिटी कांसैप्ट में शामिल किया जाएगा।
पिथौरागढ़ से शीघ्र नियमित हवाई सेवा शुरू की जाएगी। प्रदेश में 24 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रही है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नगर के घंटाकरण स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि सरकार जन समस्याओं पर विशेष ध्यान दे रही है।
अधिकारियों को जनसमस्याओं को किसी भी सूरत में लंबित नहीं रखने के निर्देश दिए गए हैं। आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है।
जो भी समस्याएं आ रही हैं उनका पहले सरलीकरण किया जा रहा है फिर उनका समाधान और अंत में उनका निस्तारीकरण करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
पिथौरागढ़ शहर के विस्तारीकरण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ शहर को जल्द स्मार्ट सिटी के कांसैप्ट में शामिल किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा।
नए जिलों के गठन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि इसके लिए एक आयोग का गठन किया गया है। आयोग की रिपोर्ट आते ही नए जिलों के गठन को लेकर विचार किया जाएगा।
पिथौरागढ़ नैनी-सैनी हवाई पट्टी से नियमित हवाई सेवा को लेकर सवाल पूछने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में बीते दिनों केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से वार्ता की गई। शीघ्र ही पिथौरागढ़ से पंतनगर, देहरादून व हिंडन के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।
प्रदेश में नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में 24 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रही है। सभी विभागों से आयोगों को अधियाचन भेजे जा रहे हैं।
इगास पर्व पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करने के पीछे का कारण पूछने पर सीएम धामी ने कहा कि इगास लोक महत्व का एक बड़ा त्योहार है।
आने वाली पीढ़ी को इस तरह के पर्वों का स्मरण रहे और वह अपनी लोक संस्कृति से परिचित हो सके, इसलिए इगास पर्व पर अवकाश की घोषणा की गई है।
You may also like
-
विवाद के बाद ‘प्रादा’ बेचेगा ‘मेड इन इंडिया’ कोल्हापुरी , कीमत होगी करीब 84,000 रु.
-
2025 की चर्चा .. सोशल मीडिया ने लोकतंत्र खत्म किया तानाशाही जोड़ी
-
वीर सावरकर अवॉर्ड’ की घोषणा और कांग्रेस के बागी सांसद शशि थरूर का बिदकना ।
-
मध्यप्रदेश … दलित के घर भोजन करने पर ‘बहिष्कार’ का फरमान, गंगा में स्नान कर करना पड़ा ‘पाप’ का प्रायश्चित
-
ओ तेरी… भाजपा ने स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओं में भी उगा लिया चंदा !
