जयपुर। राजस्थान के दौसा में मंगलवार को सवारियों से भरी जीप पर ट्रक पलटने से छह लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सात घायलों को उपचार के लिए महवा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि, गंभीर रूप से घायलों 5 लोगों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जीप में कुल 18 सवारियां थी। महवा पुलिस थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि सवारियों से भरी हुई जीप महवा से मंडावर जा रही थी। वहीं ट्रक अलवर से महवा आ रहा था।
पुलिस ने बताया कि एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। तेज गति से चल रहे ट्रक के चालक ने मंडावर के निकट अचानक ब्रेक लगा दिया। अचानक ब्रेक लगने से ट्रक अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही एक जीप पर जा पलटा और हादसा हो गया। मृतकों में मुकेश बैरवा, रमेश, रतन, राम खिलाड़ी और साबुद्दीन शामिल हैं। एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस के अनुसार ट्रक में शीतल पेय पदार्थ भरा हुआ था। ट्रक पलटने से जयपुर-दौसा राजमार्ग पर शीतल पेय की बोतलें फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और मृतकों के शवों को पोस्टामर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाए गए।
You may also like
-
आज एक गिलास पानी मय्यसर नहीं और बातें 2047 के हिंदुत्व/हिंदुस्तान की
-
ममता ने अमित शाह को बताया ‘डकैत’, ईडी पर चोरी का केस
-
तेलंगाना .. के. कविता ने बनाई नई पार्टी, केसीआर की विरासत और हरीश राव को देंगी सीधी चुनौती
-
मां का जन्मदिन मनाने राबड़ी आवास पहुंचे तेजप्रताप, 7 महीने पहले हुए थे पार्टी परिवार से बेदखल
-
BJP मिशन 2026- Tamil Nadu में 4 जनवरी को Amit Shah का दौरा छेड़ेगा नए राजनीतिक तार
