जयपुर। राजस्थान के दौसा में मंगलवार को सवारियों से भरी जीप पर ट्रक पलटने से छह लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सात घायलों को उपचार के लिए महवा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि, गंभीर रूप से घायलों 5 लोगों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जीप में कुल 18 सवारियां थी। महवा पुलिस थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि सवारियों से भरी हुई जीप महवा से मंडावर जा रही थी। वहीं ट्रक अलवर से महवा आ रहा था।
पुलिस ने बताया कि एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। तेज गति से चल रहे ट्रक के चालक ने मंडावर के निकट अचानक ब्रेक लगा दिया। अचानक ब्रेक लगने से ट्रक अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही एक जीप पर जा पलटा और हादसा हो गया। मृतकों में मुकेश बैरवा, रमेश, रतन, राम खिलाड़ी और साबुद्दीन शामिल हैं। एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस के अनुसार ट्रक में शीतल पेय पदार्थ भरा हुआ था। ट्रक पलटने से जयपुर-दौसा राजमार्ग पर शीतल पेय की बोतलें फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और मृतकों के शवों को पोस्टामर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाए गए।
You may also like
-
दिल्ली में सेफ नहीं हैं महिलाएं! VVIP इलाके में कांग्रेस सांसद से चेन स्नैचिंग, गृह मंत्री को लेटर लिखा- सदमे में हूं
-
राहुल गांधी को SC ने लगाई फटकार: कोर्ट ने पूछा- कैसे पता चला कि चीन ने भारत की जमीन कब्जा की? जानकारी कहां से मिली?
-
अब नौकरी में बिहारियों को ही प्राथमिकता: बिहार में शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल लागू, लंबे समय से उठ रही थी मांग
-
नहीं रहे ‘गुरुजी’: 13 साल के थे जब हुई पिता की हत्या और बदल गई जिंदगी, शिबू सोरेन ऐसे बने ‘दिशोम गुरु’
-
वो चेहरा, वो होंठ जब हिलते हैं तो.. अपनी प्रेस सेक्रेटरी पर टिप्पणी को लेकर ट्रंप सुर्ख़ियों में