त्रिपुरा में वाम धवस्त, बीजेपी के देव स्थापित
अगरतला. त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति ढहाने के बीच बीजेपी ने अपने देव को स्थापित कर लिया. बीजेपी की राजनीति में सफलता की एक नई कहानी त्रिपुरा से शुरू हुई. त्रिपुरा में भाजपा की पहली सरकार का गठन हो गया है. भाजपा ने हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में 25 साल से सत्तासीन लेफ्ट फ्रंट के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शुक्रवार को राज्यपाल तथागत रॉय ने भाजपा के बिप्लब कुमार देब को मुख्यमंत्री, जबकि जिष्णु देब बर्मन को उपमुख्यमंत्री की शपथ दिलाई. इसके साथ सात मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली है. इनमें इंडीजीनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के प्रमुख एनसी देबबर्मा भी शामिल हैं. भाजपा ने त्रिपुरा में आईपीएफटी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.त्रिपुरा में भाजपा की पहली सरकार का शपथ ग्रहण समारोह अगरतला के असम राइफल मैदान में हुआ. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार भी इस समारोह में मौजूद रहे.
You may also like
-
छह करोड़ खर्च करके अमेरिका ने 104 भारतियों को जबरिया भारत भेजा
-
दिल्ली चुनाव .. कौन बड़ा हिंदूवादी भाजपा या आप ? आप भी विहिप के हथियार वितरण में हुआ शामिल
-
केंद्रीय मंत्री चिराग पर एफआईआर की तलवार- पायल मोदी का हॉस्पिटल से वीडियो-जान देने के अलावा कोई चारा नहीं बचा
-
एसटी एससी क्रीमीलेयर के बिना इंसाफ नामुमकिन
-
13 साल वाली बच्ची को संन्यास दिलाने वाले महंत कौशल गिरि 7 साल के लिए निष्कासित