#politicswala report
ONE MORE Statement by Udit Raj-कांग्रेस नेता पूर्व सांसद उदित राज ने कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल हाल के भारत-पाकिस्तान तनाव पर विभिन्न देशों को जानकारी देने के लिए विश्व की राजधानियों का दौरा करने जा रहा है। लेकिन इससे क्या हासिल होगा ? पाकिस्तान में अब भी आतंकी हैं। और हम 2-4 जगहों पर बम गिराकर क्या जाताना चाहते हैं। ऑपरेशन सिन्दूर के बाद अहम् पद पर बैठे सरकार और विपक्ष के नेता बयानबाजी कर रहे हैं उसी कड़ी में उदित राज का बयान भी है।
उदित राज ने आगे कहा कि मान लीजिए कि हमने पाकिस्तान में दो-चार जगहों पर बमबारी की, एक जगह से आतंकवादियों का सफाया कर दिया, लेकिन वहां अभी भी कई जगहों पर आतंकवादी मौजूद हैं।
इसको लेकर उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ है। कई अन्य देश भी पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं।
मुझे नहीं पता कि यह कितना सच है, लेकिन पाकिस्तान के पास जो परमाणु शक्ति है, वह भी अमेरिका की है।
उन्होंने कहा कि शहबाज शरीफ की बातों का कोई खास मतलब नहीं है। आईएसआई पाकिस्तान में सब कुछ नियंत्रित कर रही है।
कोई नहीं हमारे समर्थन में
उदित राज आगे बोले- मान लीजिए कि हमने पाकिस्तान में दो-चार जगहों पर बमबारी की, एक जगह से आतंकवादियों का सफाया कर दिया, लेकिन वहां अभी भी कई जगहों पर आतंकवादी मौजूद हैं। ‘सबक तो सिखा ही नहीं पाए हम’।
दुनिया में कोई भी हमारा समर्थन नहीं कर रहा था। तो 40 सांसदों को भेजने से क्या हासिल होगा?
उदित राज ने सपा सांसद राम गोपाल यादव की जातिगत भेदभाव पर की गई टिप्पणी का पुरजोर समर्थन किया है। और कहा है कि उन्होंने खुद जाति-आधारित दुर्व्यवहार का अनुभव किया है।
उनकी यह टिप्पणी राम गोपाल यादव की उस टिप्पणी के बाद आई है जिसमें कुछ रक्षा अधिकारियों की जातियों का भी उल्लेख किया गया था, जिससे विवाद खड़ा हो गया था।
सोशल मीडिया पर उड़ता मजाक
उदित राज ने जाति-आधारित भेदभाव के समान अनुभवों को दोहराते हुए यादव का पुरजोर बचाव किया। राज ने कहा, “राम गोपाल यादव ने जो कहा वह सच है। मैं खुद भी इसी चीज से गुजर रहा हूं। मुझे पता है कि सोशल मीडिया पर मेरा कितना मजाक उड़ाया जाता है।”
हालाँकि उदित राज पहले भी इस तरह के बयानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं।
पहले भी OPERATION SINDOOR के नाम को लेकर उनका विरोध था।
इससे पहले उन्होंने कहा था की कृष्णा ने उन्हें कहा है कि मायावती का गाला घोट दिया जाये।
इससे पहले उन्होंने कहा था इंदिरा गाँधी बनने के लिए उन्हें कई हजार जन्म लेने पड़ेंगे।
You may also like
-
Suresh Bhadoria … रावतपुरा की तरह इंडेक्स और अमलतास मेडिकल कॉलेज की भी मान्यता होगी निरस्त !
-
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: क्या कैप्टन ने जानबूझकर बंद की फ्यूल सप्लाई? अमेरिकी रिपोर्ट में किए गए दावे से मचा बवाल
-
ओडिशा स्टूडेंट डेथ केस: विपक्ष का ओडिशा बंद, ट्रेन रोकी-हाईवे जाम, सीएम के इस्तीफे की मांग
-
इंदौर ने फिर मारी बाजी: लगातार 8वीं बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, भोपाल को मिला प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड
-
बेंगलुरु भगदड़ केस: कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट में RCB जिम्मेदार, कहा- परेड रद्द करते तो दंगे हो जाते