छात्रा ने सीएम से कहा- सेक्सुअल हरासमेंट पर मॉक पार्लियामेंट में हो डिबेट

Share Politics Wala News

#politicswala report

CM Mohan Yadav in Mock Parliament-सरकार विकसित भारत या आपातकाल जैसे मुद्दे चुनती है।

 सेक्सुअल हरासमेंट जैसे जरूरी मुद्दों पर कभी चर्चा नहीं होती।

बहुत सारी बातें दबाई जाती हैं।

सेक्शुअल हरासमेंट जैसे मामलों में लोगों को सजा भी नहीं मिल रही।

सेक्शुअल हरासमेंट पर भी मॉक पार्लियामेंट में डिबेट होनी चाहिए।

छात्रा छाया बिलगैंया ने गुरुवार को बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से आयोजित

मॉक पार्लियामेंट में विपक्ष की भूमिका में रहते हुए ये बातें कही।

छात्रा ने सीएम से कहा- सेक्सुअल हरासमेंट पर मॉक पार्लियामेंट में हो डिबेट

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा-

मध्यप्रदेश पहला राज्य है जिसने ऐसे मामलों में फांसी का प्रावधान किया।

हमारी सरकार ऐसे अपराधियों को किसी हाल में नहीं बख्शेगी।भोपाल में ही एक घटना में हमारी पुलिस ने बहुत तेजी से काम किया।

आरोपी को फांसी की सजा दिलवाई।

मुख्यमंत्री ने कहा- हमारी सरकार ने बहनों को सम्मान दिया

हमारी संस्कृति में महिलाओं को हमेशा सम्मान मिला है।

हमारी सरकार भी इसी भावना से काम कर रही है।

हमने महिलाओं को प्रशासन के बड़े-बड़े पदों पर नियुक्त किया है।

छात्रा ने सीएम से कहा- सेक्सुअल हरासमेंट पर मॉक पार्लियामेंट में हो डिबेट

CM ने कहा –

शहडोल संभाग में तो संभागायुक्त, SP और कलेक्टर महिलाएं ही हैं।

कांग्रेस ऐसी गरीब पार्टी जिसे कोई भारतीय नाम नहीं मिला।

सीएम ने कहा पूरी पार्लियामेंट में हमारा शुभ वस्त्र कुर्ता पजामा और साड़ी है ।

फिर ये भैया तो टीशर्ट में ही घूमता रहता है। पता नहीं कहां की बुद्धि लेकर आए।

क्या बोलते हैं खुद को ही मालूम नहीं। किसको बोलते हैं ये भी मालूम नहीं।

CM ने कहा–

अटल जी विदेश मंत्री बनने के पहले 50 साल तक विपक्ष में रहे।

बांग्लादेश से युद्ध के दौरान अपनी प्रधानमंत्री को साक्षात दुर्गा कहा।

संघर्ष की बात आई तो आपातकाल के दौरान कविता लिखी- आओ फिर से दीया, बुझी हुई बाती सुलगाएं।

सीएम ने पूछा- आपातकाल की सबसे खराब बात क्या थी

महिला संसद में मौजूद छात्राओं और महिला जनप्रतिनिधियों से सीएम ने

आपातकाल के दौरान के सबसे खराब अनुभव के बारे में बताने को कहा।

महिला मोर्चा के मॉक पार्लियामेंट कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री भारती पवार, मंत्री कृष्णा गौर, मेयर मालती राय, भिंड सांसद संध्या राय, पीपुल्स ग्रुप के डायरेक्टर मयंक विश्नोई मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *