नितीश कुमार और नरेंद्र मोदी की साथ वाली तस्वीर ने बिहार की राजनीति में ला दिया नया मोड़

Share Politics Wala News

#politicswala report

Bihar Assembly Election: बिहार की राजधानी पटना के जदयू प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

के साथ पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साझा तस्वीर लगी है।

इस तस्वीर ने बिहार की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है।

इस तस्वीर के साथ नारा लिखा है, महिलाओं की जय जयकार, फिर से एनडीए सरकार।

2025 के विधानसभा चुनाव से पहले NDA की एकजुटता और रणनीति का स्पष्ट संदेश देती है।

बिहार में विधानसभा चुनाव नवंबर 2025 में संभावित हैं।

इस तस्वीर को चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

अपने निर्णय में बदलाव

वर्ष 2024 में जदयू ने यह निर्णय लिया था कि उनके पोस्टरों में केवल नीतीश कुमार की तस्वीर होगी।

इसका कारण उनकी नेतृत्वकारी छवि को मजबूत करना था।

अब PM मोदी की तस्वीर साथ में शामिल होना एक बड़े सियासी बदलाव का संकेत है।

यह कदम NDA के भीतर नीतीश कुमार और भाजपा के बीच मजबूत तालमेल को बताता है।

साथ ही यह विपक्षी महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव के हमलों का जवाब भी है।

तेजस्बी ने चुनाव के बाद नीतीश कुमार को एनडीए में दरकिनार किये जाने के आरोप लगाए हैं।

बिहार में विकास पुरुष नितीश

नितीश कुमार की छवि हमेशा से बिहार में विकास पुरुष के रूप में है।

नितीश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया है।

पीएम मोदी ने अपनी हालिया बिहार यात्राओं में नीतीश के विकास कार्यों की सराहना भी की है।

यही वजह है कि दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक रिश्ते का संदेश गया है।

यह तस्वीर इस रिश्ते को और मजबूत करती है।

एकजुट NDA लक्ष्य

चिराग के चुनाव लड़ने की घोषणा ने जदयू के लिए चुनौतियां बढ़ा दी हैं।

यह तस्वीर NDA के भीतर एकता बनाए रखने का प्रयास हो सकता है।

विपक्ष इस कदम को NDA की कमजोरी के रूप में देख रहा है।

आरजेडी नेता भाई बिरेन्द्र का कहना है कि अब जेडीयू पर पूरी तरह से बीजेपी का कब्ज़ा हो चुका है।

आगे चलकर नितीश की तस्वीर हट जायेगी और केवल मोदी नजर आयेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *