पूरा देश, सेना और सैनिक PM मोदी के चरणों में नतमस्तक – MP के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का बयान

Share Politics Wala News

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा BJP यदि जगदीश

देवड़ा को बर्खास्त नहीं करती है तो मान लिया जायेगा

कि प्रधानमंत्री मोदी की इसमें मौन सहमति है।

#politicswala post
Devda’s controversial statement about the army-MP के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के विवादित बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया। जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवड़ा ने कहा, “पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।” पूरा देश, सेना और सैनिक PM मोदी के चरणों में नतमस्तक – MP के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का बयान

 

जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवड़ा ने कहा, “पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। “

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादास्पद बयान का मुद्दा अभी थमा नहीं कि अब यहीं के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के विवादित बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है।

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने शुक्रवार को यह कहकर राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया कि सशस्त्र सेनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे झुकना चाहिए। कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए देवड़ा के इस्तीफे की मांग की। पार्टी ने उनके बयान को शर्मनाक बताया और राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की, जबकि भाजपा ने देवड़ा का बचाव करते हुए कांग्रेस पर उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया। 

ये कहा देवड़ा ने-

मन में बहुत क्रोध था कि जो पर्यटक गए थे, उनका धर्म पूछकर चुन-चुनकर मारा गया।

महिलाओं को एक तरफ खड़ा करके, उनके सामने गोली मारी गई।

बच्चों के सामने गोली मारी गई। उस दिन से पूरे देश के दिमाग में तनाव था।

जब तक इसका बदला नहीं लिया जाएगा, जब तक उन लोगों को नहीं मारा जाएगा

जिन्होंने माताओं के सिंदूर को मिटाने का काम किया, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे।

यशस्वी प्रधानमंत्री जी को हम धन्यवाद देना चाहेंगे।

पूरा देश, देश की सेना, सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक हैं।

उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, कम है।

प्रदेश के वित्त मंत्री देवड़ा का यह बयान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर था, जिसके तहत भारतीय सेना ने 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था।
इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकवादी और तमाम पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।

देवड़ा ने इस कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की, लेकिन उनके बयान में सेना को ‘प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक’ बताने पर विवाद खड़ा हो गया। इसे सेना का अपमान बताते हुए विपक्ष ने तीखी आलोचना शुरू कर दी है।

इस्तीफे की मांग

कांग्रेस ने इस बयान को सेना का अपमान करार दिया है।

कांग्रेस पार्टी की ओर से ‘X’ पर लिखा, ”देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं’ ये बात मध्य प्रदेश की BJP सरकार के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कही है। जगदीश देवड़ा का यह बयान बेहद ही घटिया और शर्मनाक है। ये सेना के शौर्य और पराक्रम का अपमान है. जब पूरा देश आज सेना के सामने नतमस्तक है, उस वक़्त हमारी जांबाज सेना के लिए BJP के नेता अपनी घटिया सोच जाहिर कर रहे हैं। BJP और जगदीश देवड़ा को माफी मांगनी चाहिए। इन्हें पद से बर्खास्त करना चाहिए। ”

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सेना और सैनिक किसी के चरणों में नतमस्तक है- ऐसी बात इस देश का कोई व्यक्ति कह ही नहीं सकता। क्योंकि पहलगाम हमले के बाद जिस सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया और पाकिस्तान की रूह कंपा दी, उस सेना के लिए ऐसा कहना पाप है, लेकिन BJP और उनके नेता ये काम बार-बार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा-

हमारी सेना के लिए पूरे देश में हर व्यक्ति के मन में सम्मान है और पूरा राष्ट्र कृतज्ञ है, क्योंकि सेना की वजह से ही हम सुरक्षित रह पाते हैं।

सेना के लिए जिस व्यक्ति के मन में ऐसी दुर्भावना और गंदे विचार हैं, उसका किसी पद पर रहने का कोई हक नहीं है।

इस बार माफी मांगने से काम नहीं चलेगा, BJP मूक-दर्शक बनी नहीं रहेगी और PM मोदी छिपे नहीं रह सकते।

अगर अगले कुछ घंटों में BJP, जगदीश देवड़ा को बर्खास्त नहीं करती है तो ये मान लिया जाएगा

कि सेना को अपने चरणों में नतमस्तक करने की बात नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, उनकी मौन-सहमति और

संरक्षण है। वरना ये बात कहने की हिमाकत किसी में नहीं है।

डिप्टी सीएम ने अपनी सफाई में दिया ये बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *