#poloticswala report
Donald Trump on Karoline Leavitt- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयान की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं।
उन्होंने अपनी ही प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीना के होठों पर ऐसी टिप्पणी कर दी है कि लोग अब उनपर ही तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे हैं।
कैरोलिन लेविट वहीं है जिन्होंने हाल ही में ट्रंप के नोबेल पुरस्कार दिए जाने की वकालत मीडिया के सामने खुले तौर पर की थी।
अब नोबेल पुरस्कार के लिए डेस्परेट ट्रंप को लगता है मानो उनका ये अंदाज पसंद आया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट के लुक्स और बुद्धिमत्ता कर्की तारीफ करते हुए उन्हें स्टार कहा है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में एक लाइन बहुत मशहूर है।
वो चेहरा, वो होंठ जब हिलते हैं तो.. अपनी प्रेस सेक्रेटरी पर टिप्पणी को लेकर ट्रंप सुर्ख़ियों में
ट्रंप सवेरे कुछ बोलते है, शाम को कुछ सोचते है औऱ रात को कुछ और ही करते हैं।
उनके सोचने, समझने और कहने व करने में कोई कनेक्शन अमूमन होता नहीं है।
अब ट्रंप ने व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव को लेकर एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा ही कह दिया है।
जिसके बाद 27 साल की कैरोलिन लेविट को कुछ चुनौतीपूर्ण सवालों का सामना करना पड़ सकता है।
कैरोलिन लेविट ने हाल ही में ट्रंप के नोबेल पुरस्कार दिए जाने की वकालत मीडिया के सामने खुले तौर पर की थी।
अब ट्रंप ने कहा कि उनका चेहरा उनका दिमाग, उनके होंठ और जिस तरह वह बोलती हैं।
उनके होंठ ऐसे चलते हैं जैसे वह कोई मशीन गन हो।
मुझे नहीं लगता कि किसी के पास लेविट से बेहतर प्रेस सचिव रहा है।
लीविट की ट्रम्प के साथ भूमिका जनवरी 2024 में शुरू हुई जब वह उनके चुनाव अभियान के दौरान उनकी राष्ट्रीय प्रेस सचिव बनीं।
अपनी चुनावी जीत के बाद, ट्रम्प ने पिछले साल उन्हें व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव नियुक्त किया।
इसके बाद वह इतिहास में इस पद पर आसीन होने वाली सबसे कम उम्र की व्यक्ति बन गईं।
कैरोलिन क्लेयर लेविट केवल 27 वर्ष की हैं और न्यू हैम्पशायर में 24 अगस्त 1997 को जन्मी थीं।
लेविट मूल रूप से न्यू हैम्पशायर से हैं और उन्होंने ट्रंप के पहले प्रशासन के दौरान सहायक प्रेस सचिव के रूप में काम किया था।
लीविट पर अपनी टिप्पणियों के अलावा, ट्रंप ने फिनर्टी के साथ 20 मिनट के साक्षात्कार में कई अन्य ज्वलंत मुद्दों पर भी बात की।
एक उल्लेखनीय विषय सिडनी स्वीनी के अमेरिकन ईगल जींस विज्ञापन से जुड़ा विवाद था।
You may also like
-
प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद: नौकरानी से रेप के मामले में दोषी, कोर्ट ने लगाया 11.50 लाख का जुर्माना
-
The Kerala Story को मिले नेशनल अवॉर्ड पर बिफरे केरल के मुख्यमंत्री
-
तेजस्वी यादव का दावा- मेरा और पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से कटा, पटना DM ने दिया जवाब- 416 नंबर पर दर्ज है नाम
-
फिर राहुल के निशाने पर EC: बोले- भारत का इलेक्शन सिस्टम मर चुका है, 15 सीटों पर धांधली न होती तो मोदी PM नहीं होते
-
काशी में मोदी: बेटियों के सिंदूर का बदला पूरा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता बाबा विश्वनाथ को समर्पित