मां का जन्मदिन मनाने राबड़ी आवास पहुंचे तेजप्रताप, 7 महीने पहले हुए थे पार्टी परिवार से बेदखल

Share Politics Wala News
#politicswala report
Tej Pratap Yadav on Rabri Residence: राबड़ी देवी के जन्मदिन के मौके पर उनके बेटे तेज प्रताप यादव सात महीने बाद
उनके आवास पर पहुंचे और केक काटकर अपनी मां का बर्थडे सेलिब्रेट किया ।
पार्टी-परिवार से निकाले जाने के 7 महीने बाद तेजप्रताप यादव आज गुरुवार को राबड़ी आवास पहुंचे।

दरअसल आज बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी का जन्मदिन है।

लालू यादव दिल्ली गए हैं और तेजस्वी अपनी फैमिली के साथ यूरोप ट्रिप पर हैं।

ऐसे में तेजप्रताप यादव केक लेकर राबड़ी आवास पहुंचे और मां का बर्थडे मनाया।

उन्होंने इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की।

साथ ही में तेजप्रताप ने पूरी फैमिली की पुरानी फोटो भी शेयर की है।

जिसमें लालू-राबड़ी के साथ सभी 9 भाई-बहन की फोटो है।

24 मई को तेजप्रताप यादव की फेसबुक पोस्ट के बाद 25 मई को लालू यादव ने उन्हें परिवार-पार्टी से बेदखल कर दिया था।

इसके बाद से वो अपने सरकारी आवास में रह रहे थे।

आप हमारे परिवार की आत्मा हैं

उन्होंने X पर लिखा- जन्मदिन मुबारक हो, मां। आप हमारे परिवार की आत्मा हैं। हर हंसी, हर प्रार्थना, हर पल जो घर जैसा लगता है, आप ही की देन हैं। यह जीवन जो हम जी रहे

हैं। गर्मजोशी से भरा, अपूर्ण, प्रेम से परिपूर्ण, आपके कारण ही संभव है। आपने तब भी इसे संभाला जब हमें यह भी नहीं पता था कि संभालना क्या होता है।

आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। आपने बिना गिने दिया, बिना किसी शर्त के प्यार किया, और तब भी मजबूती से खड़ी रहीं जब किसी ने नहीं देखा कि यह कितना बोझिल था। कहते हैं

कि जब ईश्वर हर जगह नहीं हो सकता, तब वह मां को भेजता है। और हम सभी असीम रूप से धन्य हैं क्योंकि हमारे पास आप हैं।

मां के साथ केक काटने के बाद तेजप्रताप ने उनके जन्मदिन पर इस्कॉन टैंपल में पूजा की।

 

 

विदेश दौरे पर तेजस्वी यादव, दिल्ली में लालू

राबड़ी देवी आज 67 साल की हो गईं हैं।

लेकिन उनके जन्मदिन के मौके पर पटना स्थित आवास के बाहर दोपहर तक पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा।

पार्टी के कोई बड़े नेता जन्मदिन की बधाई देने नहीं पहुंचे।

आमतौर पर हर साल राबड़ी देवी के जन्मदिन पर सुबह से ही समर्थकों और कार्यकर्ताओं की लंबी कतारें लग जाती थी।

पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक और सांसद पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते थे।

वहीं, मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद लालू यादव दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर पर हैं।

इधर, बिहार चुनाव में हार के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पिछले एक महीने से अधिक समय से विदेश दौरे पर हैं।

वे अपनी पत्नी के साथ विदेश गए हुए हैं, जिसके कारण वे भी आज पटना में मौजूद नहीं हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *