एक सवाल, स्वाति काशिद के टिकट कटने पर

Share Politics Wala News

किसी महिला के पति पर कोई आपराधिक प्रकरण चल रहा है इसलिए उस महिला का टिकट काटा जाना क्या सही फैसला है? क्या इस महिला यानी स्वाति काशिद का अपना कोई वजूद नहीं रहना चाहिए? क्या उनकी योग्यता के कोई मायने नहीं ? एक बार स्वाति काशिद की पढाई, उनकी योग्यता को भी देखना चाहिए।

#पॉलिटिक्सवाला रिपोर्ट
इंदौर नगर निगम चुनाव में पार्षद पद के लिए स्वाति काशिद को टिकट दिया गया था। भाजपा ने आज सुबह टिकट वापस ले लिया। कारण ? स्वाति काशिद के पति युवराज उस्ताद पर आपराधिक प्रकरण चल रहे हैं।

पति युवराज उस्तादपर भी फैसला अभी आना बाकी। पर किसी महिला के पति पर कोई आपराधिक प्रकरण चल रहा है इसलिए उस महिला का टिकट काटा जाना क्या सही फैसला है? क्या इस महिला यानी स्वाति काशिद का अपना कोई वजूद नहीं रहना चाहिए? क्या उनकी योग्यता के कोई मायने नहीं ?

क्या एक महिला किसी अपराधी की पत्नी होने की सजा भुगतेगी? क्या मंत्री और दूसरे सांसदों के टिकट इसलिए कभी काटे गए कि उनका बेटा किसी मामले में अपराधी है?

व्यक्तिगत तौर पर  युवराज उस्ताद या उनके परिवार में किसी को भी नहीं जानता पर प्रोफाइल देखने के बाद टिकट काटने के फैसले पर कई सवाल उठे? जो भी लोग उनके पति के आपराधिक प्रकरणों को लेकर सवाल उठा रहे हैं उन्हें एक बार स्वाति काशिद की पढाई, उनकी योग्यता को भी देखना चाहिए।

कोई भी राय बनाने से पहले एक नजर असलियत पर भी डालनी चाहिए। जितनी शिक्षित स्वाति काशिद हैं उतना तो दोनों दलों के मेयर प्रत्याशी भी नहीं।

जीवन परिचय
स्वाति काशिद
*एडव्होकेट – मध्य प्रदेश, उच्च न्यायलय (इंदौर खंडपीठ)
*ई-मेल-skswatiyuvraj@gmail.com
* मोबाइल- +91-9926774477
* जन्मतिथि – 20. 04 .87
* शैक्षणिक योग्यता:
* देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर (इंदौर इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ इंदौर) से LLB, LL.M
* डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विश्वविद्यालय औरंगाबाद से एम. ए. (ENGLISH )
* डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी, जालना से बी.ए.(English)
* D . ed डिप्लोमा इन एजुकेशन (English ) पुणे यूनिवर्सिटी औरंगाबाद (महाराष्ट्र)
* कार्यानुभव
* पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल जालना में बतौर शिक्षिका कार्य किया।
* गोल्डन जुबली स्कूल जालना में शिक्षिका के रूप में कार्य किया।
* मत्स्योदरी इंग्लिश स्कूल अंबड, जालना में बतौर प्राचार्य कार्य किया।
*सामाजिक नेतृत्व
* सर्व मराठी भाषी सोश्यल एन्ड कल्चरल सोसायटी इंदौर, अध्यक्ष
* सद्गुरु योगीराज संत श्री शीलनाथ जी महाराज धुनि ट्रस्ट, कार्यकारी अध्यक्ष
* इंदौर से पंढरपुर दिंडी यात्रा आयोजन समिति की अध्यक्षा
* मां अहिल्या सांस्कृतिक मंडल सार्वजनिक गणेशोत्सव एवं नवदुर्गा उत्सव का आयोजन
* श्री स्वर ध्वज पथक इंदौर अध्यक्षा
* माऊली न्यास, सचिव
* महिला सशक्तिकरण के विविध आयामों ओर गतिविधियां एवं सांस्कृतिक प्रकल्प
* राष्ट्रीय सेवा समिति से 9 वर्षों से जुड़ाव एवं अनेक पथ संचलन एवं बौद्धिक कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता
* इंदौर इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ कॉलेज में विविध लीगल एड प्रोग्राम में सक्रिय भूमिका
* आईआईएम इंदौर में वार्षिक कैंपेन में निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन
* मातृभूमि फाउंडेशन बुलढाणा महाराष्ट्र के बैनर तले विविध विषयों पर आधारित शिविर का आयोजन
* आदिवासी बच्चों के शिक्षण कार्य में सहभागिता।
* मराठा क्रांति मूक मोर्चा द्वारा निकाले गए मोर्चे का इंदौर में सफलता पूर्वक संचालन करना।
* सप्ताह में एक बार बाल संस्कार वर्ग पिछले 7 सालों से
* भव्य जत्रा मराठी वारसा फेस्टिवल का आयोजन पिछले 6 वर्षों से
* माँ जिजाऊ बाल संस्कार शिविर के माध्यम से कमजोर वर्ग के बच्चो को संस्कारी शिक्षा प्रदान करना एवं बौद्धिक
* मकर संक्राति के अवसर पर महिला शक्ति के लिए हल्दी कुमकुम का आयोजन करना एवं सामाजिक एकता को मजबूत बनाये रखना।
* श्री साई दरबार सेवा समिति के माध्यम से प्रतिवर्ष श्री राम नवमी निमित्त अखंड हरिनाम सप्ताह का धार्मिक आयोजन करना ।
* श्री संत ज्ञानेश्वर भजनी मंडल के तत्वाधान में प्रतिवर्ष इंदौर से पंढरपुर दिंडी यात्रा का आयोजन।
* माँ अहिल्या सांस्कृतिक मंडल के तत्वावधान में प्रतिवर्ष श्री गणेश उत्सव एवं नवदुर्गा उत्सव
* छत्रपति शिवाजी जयंती महोत्सव समिति की अध्यक्षा बतौर लगातार 12 वर्षों से शिवाजी जयंती उत्सव समिति का आयोजन करना, साथ ही विशाल वाहन रैली का सफलतापूर्वक संचालन कर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना।
* सेवा सम्मान उपलब्धियां
* सबसे कम उम्र में प्रिंसिपल बनने हेतु ( 21वर्ष ) सर्वोच्च अचीवमेंट अवार्ड जालना महाराष्ट्र
* कोरोना वारियर के रूप में सम्मानित
* सामाजिक सेवा सारथी सम्मान से सम्मानित
* सामाजिक मानव सेवा के क्षेत्र में सो सुशीलाबाई शिंदे शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास से सम्मानित
* खेल गतिविधियां
* राष्ट्रीय खिलाड़ी वालीबॉल, पुणे डिवीजन
*राज्य स्तरीय बास्केटबॉल खिलाड़ी (महाराष्ट्र)
* व्यक्तिगत जानकारी
पिता – कृष्ण राव तांगड़े
पति – युवराज काशिद
निवास – 36 बंसी प्रेस, सुभाष नगर रोड, इंदौर (म. प्र.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *