छात्रा ने तमिलनाडु गवर्नर आरएन रवि से नहीं ली पीएचडी डिग्री, जानिए आखिर क्या है वजह

Share Politics Wala News

#politicswala report

Tamilnadu Governer-तमिलनाडु में एक पीएचडी ग्रेजुएट जीन जोसेफ ने कॉन्वोकेशन में गवर्नर आरएन रवि से डिग्री लेने से मना कर दिया।

उन्होंने वाइस-चांसलर से डिग्री ली। आखिर गवर्नर ने ऐसा क्या किया कि स्टूडेंट ने उनसे डिग्री लेना सही नहीं समझा।

आखिर गवर्नर ने ऐसा क्या किया कि स्टूडेंट ने उनसे डिग्री लेना सही नहीं समझा।

छात्रा ने तमिलनाडु गवर्नर आरएन रवि से नहीं ली पीएचडी डिग्री, जानिए आखिर क्या है वजह

ये स्टूडेंट की चॉइस होनी चाहिए

जीन जोसेफ, कोटार, नागरकोइल की रहने वाली हैं। उन्होंने कहा, “मैंने गवर्नर से डिग्री इसलिए नहीं ली क्योंकि उन्होंने तमिलनाडु या तमिल भाषा के लिए कुछ नहीं किया है। डिग्री किससे लेनी है, ये स्टूडेंट की चॉइस होनी चाहिए।” उन्होंने ये भी जोड़ा कि अगर ये गलत होता तो बाकी स्टूडेंट्स उन्हें बधाई नहीं देते।

जीन की पढ़ाई और बैकग्राउंड

जीन ने B.Com हिंदू कॉलेज, नागरकोइल से किया, फिर MCA मेप्को कॉलेज, शिवकाशी से पूरी की। हाल ही में उन्होंने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में पीएचडी पूरी की है। पर्सनल लाइफ में उनका एक पॉलिटिकल कनेक्शन भी है। उनके पति DMK के जिला छात्र इकाई सचिव हैं।  ऐसे में इसे एक राजनीतिक स्टंट बताया जा रहा है। पार्टी गवर्नर पर तमिलनाडु विधानसभा की ओर से पारित बिलों के लिए जानबूझकर देरी करने में देरी करने का आरोप लगा चुकी है।

राज भवन और डीएमके की नेतृत्व वाली सरकार के बीच तनाव हाल ही में सुप्रीम कोर्ट तक बढ़ा। तमिलनाडु सरकार की एक याचिका पर कोर्ट ने फैसला किया कि राज्यपालों और राष्ट्रपति के पास ऐसे मामलों में कोई विवेकाधीन शक्तियां नहीं हैं और उन्हें मंत्री की परिषद की सहायता और सलाह पर कार्य करना चाहिए।

छात्रा ने गवर्नर आरएन रवि से नहीं ली पीएचडी डिग्री, जानिए आखिर क्या है वजह

 विवाद में रहते हैं गवर्नर

ये सब तब हुआ जब तमिलनाडु गवर्नर आरएन रवि और राज्य की सत्ताधारी DMK के बीच रिश्ते खास अच्छे नहीं हैं। गवर्नर के कई बयानों पर पहले भी विवाद हो चुका है और सरकार व उनके समर्थकों ने कई बार आपत्ति जताई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *