उद्धव पर निशाना साधते हुए म्हास्के ने कहा कि उन्होंने अपने पिता की विचारधारा का पालन नहीं किया। संपत्ति को लेकर अपने भाई-बहनों से झगड़ते रहे इसलिए उद्धव ठाकरे एक ‘आधुनिक औरंगजेब’ हैं। उन्होंने उन लोगों से हाथ मिलाया जो बालासाहेब ठाकरे और हिंदुत्व विचारधारा के दुश्मन थे।
#politicswala report
Modern Auranzeb-दिल्ली। शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बारे में तीखी व्यक्तिगत टिप्पणी की। उन्होंने उद्धव को औरंगजेब का आधुनिक संस्करण बताया। यह बात उन्होंने एक वीडियो में की। म्हास्के ने नई दिल्ली से एक वीडियो बयान साझा किया, जिसमें उन्होंने ठाकरे और मुगल बादशाह के बीच तुलना करते हुए बताया कि कैसे ठाकरे ने उनके पिता बालासाहेब को चोट पहुंचाई और संपत्ति को लेकर अक्सर अपने भाई-बहनों से झगड़ते रहे। सांसद नरेश म्हस्के ने कहा कि वह नए दौर के ‘आधुनिक औरंगजेब’ हैं। उद्धव ठाकरे ने अपने भाइयों को औरंगजेब की तरह ही कष्ट दिए हैं। राज ठाकरे ने खुद कहा है कि उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे को उनके अंतिम दिनों में कष्ट दिए थे।
पिता की विचारधारा का पालन नहीं किया
उद्धव पर निशाना साधते हुए म्हास्के ने कहा कि उन्होंने अपने पिता की विचारधारा का पालन नहीं किया। इसलिए उद्धव ठाकरे एक ‘आधुनिक औरंगजेब’ हैं। उन्होंने उन लोगों से हाथ मिलाया जो बालासाहेब ठाकरे और हिंदुत्व विचारधारा के दुश्मन थे। उन्होंने दावा किया कि उद्धव ने संपत्ति के मामले में अपने परिवार को भी अदालत में घसीटा। जब वह अपने परिवार के प्रति वफादार नहीं रहे तो उनसे राज्य और उसके नागरिकों के लिए काम करने की उम्मीद कैसे की जा सकती है…उद्धव आधुनिक समय के औरंगजेब से कम नहीं हैं।
इससे पहले शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह मुसलमानों को जहर देना चाहती है या भोजन। राज्य विधानसभा के बजट सत्र के समाप्त होने के एक दिन बाद ठाकरे ने संवाददाताओं से बातचीत में मुस्लिम परिवारों के लिए ‘सौगात-ए-मोदी’ कार्यक्रम को लेकर भाजपा की आलोचना करते हुए यह बात कही। उन्होंने इसे आगामी बिहार चुनाव के मद्देनजर सौगात-ए-सत्ता करार दिया। इस टिप्पणी पर भाजपा की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई।
You may also like
-
तेजस्वी का ‘हर घर नौकरी’ का वादा: सरकार बनने के 20 दिन में लाएंगे कानून, 20 महीने में हर घर में होगी नौकरी
-
बिहार चुनाव 2025: जनसुराज की पहली लिस्ट, कर्पूरी ठाकुर की पोती से लेकर RCP सिंह की बेटी को टिकट
-
बड़ी कार्रवाई .. जी न्यूज को ‘मेहंदी जिहाद’हटाने का आदेश, टाइम्स नाउ नवभारत को ‘लव जिहाद’ बुलेटिन पर फटकार
-
BSP का शक्ति प्रदर्शन: 9 साल बाद पुराने तेवर में मायावती, भतीजे आकाश आनंद को बताया उत्तराधिकारी
-
नीतीश के बेटे का ‘राजतिलक’! बिहार चुनाव 2025 में निशांत कुमार की एंट्री पर सियासी हलचल तेज