sevateerth, sevatirth

सेवातीर्थ .. नाम में बहुत कुछ रखा है शेक्सपियर साहब !

Share Politics Wala News

सेवातीर्थ .. नाम में बहुत कुछ रखा है शेक्सपियर साहब !

Share Politics Wala News

#politicswala Report

दिल्ली। हर ड्रामे का अपना कालखंड होता है…और कालखंड के हिसाब से ड्रामे के संवाद होते हैं, लाइनें होती हैं। जैसे शेक्सपियर के नाटक की मशहूर लाइन,-“नाम में क्या रखा है।

मौजूदा कालखंड में बदलकर हो गई है-“नाम में बहुत कुछ रखा है। रेलवे स्टेशन के नाम, शहरों के नाम, गांवों-कस्बों के नाम, सबमें बहुत कुछ रखा है। ताज़ा खबर है कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का नाम बदलकर सेवा तीर्थ कर दिया है।

देश भर के राज्य भवन का नाम अब लोक भवन होगा. इसके अलावा केंद्रीय सचिवालय को कर्तव्य भवन के नाम से जाना जाएगा।

पीएमओ के अफसरों ने कहा कि सार्वजनिक संस्थानों में बड़ा बदलाव हो रहा है. सत्ता से सेवा की ओर बढ़ रहे हैं। ये बदलाव प्रशासनिक नहीं, सांस्कृतिक है. इससे पहले केंद्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किया था।

पीएम का आधिकारिक निवास भी रेस कोर्स रोड कहलाता था, जिसे 2016 में बदलकर लोक कल्याण मार्ग किया गया था। \

कल्याण मार्ग से सेवा तीर्थ तक …

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *