#politicswala report
Raja Raghuvanshi murder case-इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान मेघालय में किस तरह हत्या की गई और उनकी लाश को गहरी खाई में फेंक दिया गया? यह समझने के लिए शिलॉन्ग पुलिस ने मंगलवार को 23 मई की उस घटना का रीक्रिएशन कराया।
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान मेघालय में किस तरह हत्या की गई और उनकी लाश को गहरी खाई में फेंक दिया गया? यह समझने के लिए शिलॉन्ग पुलिस ने मंगलवार को 23 मई की उस घटना का रीक्रिएशन कराया। हत्या की आरोपी ‘दुल्हन’ सोनम रघुवंशी और तीन अन्य आरोपियों को मौके पर ले जाकर पुलिस ने यह देखा कि कैसे उन्होंने 18 मिनट में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया।
मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में चेरापूंजी में मंगलवार को भारी सुरक्षा के बीच आरोपियों को जंगल और बादलों से घिरे उस पहाड़ पर ले जाया गया जहां राजा रघुवंशी की हत्या करके उसकी लाश को खाई में फेंका गया था।
एसडीआरएफ और पुलिस की टीम की मौजूदगी में पूरी घटना का रीक्रिएशन किया।
सोनम को यहां एक अलग गाड़ी में लाया गया जबकि तीन अन्य आरोपियों को दूसरी गाड़ी में।
हत्या वाले दिन राज शिलॉन्ग में मौजूद नहीं था, इसलिए उसे घटनास्थल पर नहीं ले जाया गया।
18 मिनट में कत्ल और लाश ठिकाने
क्राइम सीन पर कुल चार आरोपी थे। शिलॉन्ग पुलिस ने दावा किया था कि 23 मई को 2 बजे से 2 बजकर 18 मिनट तक राजा का कत्ल करके लाश फेंकी गई थी। 18 मिनट के भीतर हुए इस कत्ल को समझने के लिए पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौजूद थी। घटनास्थल पर ले जाकर आरोपियों से यह समझने की कोशिश की गई कि किस रूट से कौन आया, किसने पहला वार किया, किस तरह राजा की हत्या की गई, कैसे उठाकर लाश नीचे फेंकी गई और फिर किस तरह वहां से भागे। क्राइम रीक्रिएशन से वारदात को लेकर कई ऐसे सवालों के जवाब पुलिस तलाश सकती है जो अभी तक अनसुलझे हैं।
टॉयलेट करते वक्त राजा पर हुआ था पहला वार
पुलिस पूछताछ में पता चला कि उस दिन वहां घटनास्थल पर पहुंचने के बाद राजा को टॉयलेट लगी थी। तभी वहां सोनम और हत्या के तीन आरोपी पहुंच चुके थे। यहीं सोनम जोर से आरोपियों से कहती है कि मारो इसे। इसके बाद तीनों आरोपी धारदार हथियार लेकर राजा पर टूट पड़ते हैं। धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करके राजा का कत्ल कर दिया जाता है और फिर चारों मिलकर राजा की लाश को उठाते हैं और सेल्फी पॉइंट से नीचे फेंक देते हैं। 11 मई को शादी के बाद 23 मई को राजा और सोनम यहां से लापता हो गए थे। बाद में 2 जून को राजा की लाश मिली थी। आरोप है कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज के साथ पूरी घटना की साजिश रची और राज के तीन दोस्तों के साथ मिलकर शिलॉन्ग में वारदात को अंजाम दिया।
You may also like
-
मालेगांव ब्लास्ट केस: पूर्व सासंद साध्वी प्रज्ञा समेत 7 आरोपी बरी, 2008 का वो धमाका जिसने देश को झकझोर दिया था
-
All Top AI Platforms in One App: First Month Free
-
गुजरात ATS का बड़ा एक्शन: अलकायदा की महिला आतंकी शमा परवीन बेंगलुरु से अरेस्ट, सोशल मीडिया के जरिए युवाओं का करती थी ब्रेनवॉश
-
NGT ने खटलापुरा मंदिर विवाद को किया खारिज, हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए 60 दिन में जानकारी देने के दिए निर्देश
-
इंडियन आर्मी का ऑपरेशन शिवशक्ति: पुंछ में घुसपैठ कर रहे दो आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद