-सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर बोले राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली दी। राहुल गांधी ने फेसबुक पर लिखा, ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी श्रद्धांजलि।
वो पिता की तरह हमें मिले जिन्होंने यह सुंदर राष्ट्र बनाया। हमें भारत की आत्मा की रक्षा के लिए एक होना चाहिए।’ राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये सरदार पटेल को याद किया।
पार्टी की तरफ से कहा गया, ”सरदार पटेल एकता की अहमियत समझते थे। जब एकीकरण की बात आई, तो उन्होंने विनम्रता से; कठोरता से, संयम से हर वह फैसला किया, जो देश को एकजुट कर सके। हमारी जिम्मेदारी है कि हम सरदार पटेल के सपने को न टूटने दें।”
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ”महात्मा गांधी के सिद्धांतों के प्रबल अनुयायी, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने स्वतंत्रता के पश्चात भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री व पहले उप प्रधानमंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन।”
कांग्रेस पार्टी की तरफ से कहा गया कि हमारे सरदार हमारे महात्मा की तरह थे। उन्होंने अहिंसा का मार्ग हमें दिया ताकि हम उसपर चलें।
पार्टी की तरफ से एक अन्य ट्वीट में कहा गया, ‘कई कांग्रेसी नेताओं जिनमें राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, सुरजेवाला, माणिकराम टैगोर भी शामिल हैं, उन्होंने भी सरदार पटेल को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्वतंत्रता की लड़ाई में उनके योगदान को कतई भुलाया नहीं जाएगा।’
स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी, देश के पहले गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 15 दिसंबर, 1950 को अंतिम सांस ली थी।
31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के खेड़ा जिले में एक सामान्य किसान परिवार में पैदा हुए सरदार पटेल को उनकी कूटनीतिक क्षमताओं के लिए हमेशा याद किया जाता है।
You may also like
-
आडवाणी ने जो सांप्रदायिकता के बीज बोए, उसकी फ़सलें अब मोदी जी काट रहे हैं !
-
सबसे अलग .. बिहार में भाजपा हिन्दुत्वादी क्यों नहीं दिखती ?
-
68 लाख किलो नकली घी बेचकर जैन सेठों ने भगवान को लगाया 250 करोड़ का चूना !
-
#biharelection .. माथा देखकर तिलक करता चुनावआयोग
-
दिल्ली कार ब्लास्ट… शरीर के टुकड़े दूर जाकर गिरे, कारों के परखच्चे उड़े
